रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के सदस्यों ने रक्तदान कर तीन मरीजों को दिया जीवनदान

सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। यह बात अक्षर लोगों द्वारा कहीं और सुनी जाती है की रक्तदान जीवनदान है, हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता भी है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं।
अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं। इसी सोच को चरितार्थ करते हुए युवाओं का एक ग्रुप है जो दिन-रात किसी भी समय मतलब 24 घंटे रक्त की कमी से जूझ रहे लोगों को रक्तदान कर ब्लड उपलब्ध कराने के लिए जी- जान से जुटा हुआ है। इस ग्रुप का नाम है रक्तदाता- जीवनदाता ग्रुप। रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप द्वारा सामाजिक सरोकार की दिशा में कार्य करते हुए वैश्विक महामारी कोरोना के मध्य एवं लोक डाउन के चलते रक्त की कमी से जूझ रहे लोगों को रक्त उपलब्ध करा कर नया जीवनदान तक दिया जा रहा है। सवाई माधोपुर जिले में संचालित रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप में अधिकांशत 95% युवाओं की भागीदारी है। जो मानव जीवन के रक्षार्थ 24 घंटे रक्तदान करने के लिए तैयार रहते हैं। रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप सवाई माधोपुर के तत्वावधान में अब तक सैकड़ों रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा चुका है जिसमें सैकड़ों यूनिट रक्त एकत्रित कर विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी चिकित्सालय को भेंट किया जा चुका है। संग्रहित रक्त से अब तक सैकड़ों लोगों की जान भी बचाई जा चुकी है। यही नहीं प्रतिदिन रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के एक ना एक सदस्य द्वारा सवाई माधोपुर जिले में ही नहीं वरन टौंक, दौसा जयपुर सहित राजस्थान राज्य के अन्य जिलों एवं समीपवर्ती  राज्यों में भी
रक्तदान कर लोगो की जान बचाने का सिलसिला जारी है। एमपी गंभीरा (जो कि एक बैंक कर्मचारी है) के नेतृत्व में संचालित रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के लोग प्रदेश के अलग अलग ब्लड बैंकों में डोनर भेज कर प्रसूताओं, नवजात बच्चों, दुर्घटना में गंभीर मरीजों, रक्त अल्पता दोष से ग्रसित बीमारों को आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान कर उचित मात्रा में ब्लड उपलब्ध कराने की एक अनुठी मिशाल पेश कर रहे हैं। रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप ने संकल्प लिया हुआ है कि रक्त की कमी से किसी का भी जीवन समाप्त नही होने देंगे ! हाल ही में रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के सदस्यों ने प्रदेश भर के तीन ब्लड बैंकों में रक्तदान करके तीन लोगों को नया जीवनदान दिया है । रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप का वाट्सअप ग्रुप लोगों को जीवनदान देने वाला ग्रुप बन कर उभर रहा है। ग्रुप के सदस्य मलारना चौड़ कस्बा निवासी विक्रम मीणा ( अध्यापक) ने जानकारी देते हुए बताया कि पहला कैश गंगापुर सिटी से जुड़ा हुआ है। मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि
गंगापुर सिटी के अपैक्स हॉस्पिटल में भर्ती  दीनदयाल निवाशी कुंजेला जिनके लिवर में इंफेक्शन हो गया है ! जिसके ऑपरेशन के लिए 4 यूनिट ब्लड की डिमांड डॉक्टर ने परिवार जनों के सामने रख दी ! जिस के कारण परिवार वालो के सामने एक समस्या खड़ी हो गई ! साथ ही घर परिवार वालो में कोई ब्लड देने वाला नही था ! 
ग्रुप के सदस्य नेतराम को जैसे केश की जानकारी मिली उसने वाट्सएप्प ग्रुप में केश की सम्पूर्ण जानकारी से अवगत करवाया ! केश की जानकारी मिलते ही ग्रुप के सदस्य अजय अपने साथी रवि सैन को लेकर रिया हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान करवाया , ओर 2 यूनिट ब्लड बैंक से उपलब्ध करवाया ! 
अब दीनदयाल की तबियत खतरे से बाहर है ! परिवार के लोगो ने इस ग्रुप की बहुत सरहना कि है ! 
दूसरा केस  जयपुर जिले से जुड़ा हुआ है।
जयपुर के sms हॉस्पिटल में भर्ती छुट्टन लाल निवाशी टोंक रक्त के अभाव में अपनी ज़िंदगी की साँसे ले रहा था ! घर परिवार वाले रक्त के अभाव में इधर उधर भटक रहे थे ! लेकिन उनको ब्लड नही मिल रहा था ! किसी राहगीर ने उनको रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के बारे में बताया ! और ग्रुप के सदस्य विक्रम बलरिया से संपर्क किया  ओर रक्त उपलब्ध करवाने की अपील की ! ग्रुप के सदस्य विक्रम ने उनको मदद करने का संपूर्ण विस्वास दिलाया ! ग्रुप की ओर से ब्लड बैंक से ब्लड उपलब्ध करवाया ! 

तीसरे केस की कहानी बड़ी दिलचस्प है, क्योंकि
रात के 11 बजे ब्लड बैंक पहुँच कर 16 साल के बच्चे को रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप द्वारा  जीवनदान दिया गया है
रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप दुनिया के लिए वरदान साबित हो रहा है ! जिंदगी और मौत से लड़ रहे नितेश कुमार निवाशी मोरपा कोंडली जो कि एनीमिया से पीड़ित  है ! जिसे सवाई माधोपुर के गणगौरी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया ! जिसका हीमोग्लोबिन 2.4 रह गया था ! पीड़ित का ब्लड ग्रुप रेयर था ए - जो कि बहुत कम लोगो मे पाया था ! रेयर ब्लड ग्रुप ब्लड बैंक में भी उपलब्ध नही था ! ब्लड नही मिल पाने के कारण पेसेंट को जयपुर रैफर करने की तैयारी कर ली थी ! किसी ने रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के बारे में बताया ! पीड़ित परिवार ने ग्रुप के सदस्य अवधेश पीलूखेड़ा से समपर्क किया ! और एक यूनिट ब्लड उपलब्ध करवाने की अपील की ! ग्रुप के सदस्य अवधेश पीलूखेड़ा ने डिमांड स्लिप को वाट्सअप ग्रुप में डालकर मदद की अपील की ,  जैसे ही केश की जानकारी ग्रुप के सदस्य चंद्रकेश मलारना चौड़ को मिली उन्होंने तुंरन्त सवाई माधोपुर जाने का फैसला किया । ग्रुप के सदस्य अवधेश पीलूखेड़ा ओर हेमन्त मैनपुरा ने अपनी निजी गाड़ी से रात को 11 बजे मलारना की यात्रा की और चन्द्रकेश को मलारना चौड़ से अपने साथ लिया। वहां से रवानगी लेकर रात के 11 बजे ब्लड बैंक पहुँचे ओर रक्तदान  करवाया। इस तरह उन्ह सभी ने बच्चे को नया जीवनदान दिया। रक्तदान की श्रृंखला  में 26 जुलाई को जिले के मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय पर भी रक्तदाता - जीवनदाता ग्रुप की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन प्रस्तावित है। जिसमें कोई भी व्यक्ति स्वैच्छिक रूप से रक्तदान कर सकता है। क्योंकि यह बात सही है, कि रक्त दान महादान है। इसलिए इस हवन कुंड में हर सक्षम व्यक्ति को अपनी ओर से  जरूर आहुति देनी चाहिए।