हरियाणा: दिल्ली में लगातार तीन बार सरकार बना कर भारी सफलता के बाद अब आम आदमी पार्टी हरियाणा में सक्रिय राजनीति करते हुए आने वाले सोनीपत नगर निगम के चुनाव तथा बरोदा उपचुनाव के साथ-साथ हरियाणा में होने वाले सभी छोटे बड़े चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी उपरोक्त जानकारी आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विमल किशोर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विमल किशोर ने कहा कि दिल्ली में आम जनता को 24 घंटे तथा 200 यूनिट तक फ्री बिजली व हर महीने 20000 लीटर पानी फ्री तथा सरकारी अस्पतालों की कायापलट करते हुए एक गोली से लेकर बड़े से बड़े इलाज निशुल्क किए जाते हैं तथा सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर बना दिए जो अपने आप में एक क्रांति से कम नहीं है हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने यह कह कर वोट मांगे कि यदि मैंने काम किया हो तो मुझे वोट देना अन्यथा वोट ना देना।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विमल किशोर ने कहा कि हरियाणा में भी दिल्ली मॉडल की तर्ज पर सक्रिय राजनीति करते हुए आगे बढ़ेंगे।
उन्होंने एक नारा देते हुए कहा कि केजरीवाल की पहचान इमानदारी से जनता की समस्याओं का समाधान।