सन्तपाल सिंह राठोड़ की षष्ठम पुण्यतिथि पर होने वाले कार्यक्रमों को दिया अंतिम रूप

स्व सन्तपाल सिंह राठोड़ की षष्ठम पुण्यतिथि पर दिनांक 15 जुलाई 2020 को उनकी स्मृति में आयोजन समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि देने का निर्णय लिया गया है। 
उल्लेखनीय है कि जनपद के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता व अधिवक्ता हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट अपने पूज्य पिता की स्मृति में प्रतिवर्ष विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं।
इसी क्रम में इस वर्ष भी दिनांक 15 जुलाई 2020 को प्रात: नौ बजे  उनके ग्राम नवीगंज में स्थित समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर वृक्षारोपण का कार्य किया जायेगा साथ ही मेधावी विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित की जाएगी।
चूंकि स्व सन्तपाल सिंह राठोड़ एक आदर्श शिक्षक रहे थे, इस कारण प्रति वर्ष उनकी स्मृति में आदर्श शिक्षकों को " स्व सन्तपाल सिंह राठोड़ उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान " से पुरस्कृत किया जाता है। इस वर्ष "स्व सन्तपाल सिंह राठोड़ स्मृति उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान" हेतु कई राज्यों के श्रेष्ठ शिक्षकों का चयन किया गया है।
आनलाइन आयोजित कार्यक्रम में चयनित शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे। शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद आंवला धर्मेंद्र कश्यप तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह " बब्बू भैय्या " उपस्थित रहेंगे।सम्मान समारोह का संचालन हरिश्चंद्र सक्सेना करेंगे।

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन गूगल मीट एप के माध्यम से वरिष्ठ साहित्यकार संजय पांडेय (पीलीभीत) की अध्यक्षता में आयोजित होगा। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी के अध्यक्ष व दर्जा राज्यमंत्री डॉ राजेन्द्र सिंह पुंडीर की उपस्थिति रहेगी।कवि सम्मेलन में मनीष प्रेम, उमेश त्रिगुणायत,पल्लवी भारद्वाज,पवन शन्खधार, कुमार आशु,  महेंद्र चौधरी, नवनीत मिश्र, श्रीकांत तिवारी आदि ख्यातिलब्ध कवि काव्य पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन का संचालन षटवदन शन्खधार करेंगे।