सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत अतिरिक्त वंचित पात्र परिवार आवास प्लस में दर्ज परिवारों के आधार विवरण मय सहमति पत्र अपलोड की प्रगति धीमी होने के कारण जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार ने 4 बीडीओ एवं 13 ग्राम विकास अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
प्रभारी अधिकारी आवास योजना जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी एवं विकास अधिकारियों को 17 सीसीए के तहत नोटिस देकर 3 दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही 3 दिवस में शेष रहे बकाया परिवारों की आवास सॉफ्टवेयर पर आधार विवरण में सहमति अपलोड करने के निर्देश दिए है। सीईओ ने विकास अधिकारी खण्डार जगदीश प्रसाद बैरवा, विकास अधिकारी बौंली हेमराज मीना, विकास अधिकारी बामनवास घनश्याम मीना तथा विकास अधिकारी चौथ का बरवाड़ा सुबेदार सिंह शाक्य को कारण बताओं नोटिस दिए हैं। इसी प्रकार ग्राम विकास अधिकारी रेडावद प्रेमचंद योगी, बरनावदा के रिंकेश गर्ग, गम्भीरा के भूरचन्द मीना, राठौड नीमोद के बाबूलाल योगी, हथडोली के सत्यवीर सिंह नरूका, नीमोद के मनोज कुमार जोरवाल, खिरनी के आशाराम मीना, फुलवाड़ा के जगदीश मीना, गुर्जर बडौदा के वैदप्रकाश शर्मा, सुन्दरी के तेजराम मीना, गौठ के सुरेश सैनी, कुश्तला के प्रशान्त बैरवा तथा रजवाना के ग्राम विकास अधिकारी गोविन्द प्रसाद गुप्ता को भी कारण बताओं नोटिस जारी किये गये हैं।