अवैध बजरी परिवहन पर पुलिस ने कसा शिकंजा, बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए 25 ट्रैक्टर व 26 ट्रॉलीयां की जब्त

    सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया के निर्देशों के चलते आखिरकार पुलिस विभाग को बजरी माफिया के खिलाफ न चाहते हुए भी शक्ति दिखानी पड़ रही है। राजस्थान राज्य में बजरी खनन और परिवहन को लेकर बदनामी झेल चुके सवाई माधोपुर जिले की साख को बचाने के लिए कुछ दिनों पूर्व जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने जिले में बजरी खनन और परिवहन तथा बजरी माफिया के खिलाफ कमर कस ली है, यही वजह है, कि उन्होंने अपने से नीचे के प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों तथा परिवहन विभाग के लोगों को सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यही वजह है, कि इन दिनों बजरी परिवहन के खिलाफ सवाई माधोपुर पुलिस कुछ ज्यादा ही सक्रिय नजर आ रही है। पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के विरूद्ध अभियान चलाकर कई  बजरी से ओवरलोड भरी ट्रैक्टर - ट्रॉलियां  शनिवार को जब्त की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस थाना मलारना डूंगर, पुलिस थाना बौंली एवं पुलिस थाना बाटोदा ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया। पुलिस थाना मलारना डूंगर द्वारा ग्राम लाडोता से बजरी से भरी 3 ट्रैक्टर ट्रॉली, बड़ागांव कहार से एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया। पुलिस थाना बौंली द्वारा रात्रि में खिरनी क्षेत्र में 1 ट्रैक्टर ट्रॉली, प्रातः बांसड़ा नदी क्षेत्र से 2 ट्रैक्टर ट्रॉली व घाटा नेनवाड़ी के पास लालसोट क्षेत्र में जाने वाले कच्चे रास्ते से अवैध रूप से बजरी परिवहन करने वाले 12 ट्रैक्टर व 13 ट्रॉली को जब्त किया। इसी प्रकार बाटोदा थाना पुलिस ने मोरेल नदी के पास सांचोली गांव से अवैध बजरी से भरे 6 ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया।