सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिला रोजगार कार्यालय सवाई माधोपुर (मॉडल करियर सेंटर) द्वारा नेशनल करियर सर्विस परियोजना के तहत टीसीएस कम्पनी द्वारा ऑनलाईन निशुल्क स्किल ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी विवेक भारद्वाज ने बताया कि ट्रेनिंग के लिए पंजीयन 24 से 30 जुलाई 2020 तक किया जायेगा। इसके लिये शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट पचास प्रतिशत अंको से वर्ष 2018, 2019 एवं 2020 में उत्तीर्ण, 18 से 28 वर्ष के युवा, जिनके परिवार की वार्षिक आय दो लाख रूपए से कम हो पंजीयन कर सकते है। रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेनिंग का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा, जिसके लिए एंड्रोइड मोबाइल एवं उसमें इंटरनेट का होना आवश्यक है। ट्रेनिंग का समय 30 से 40 दिन रहेगा। ट्रेनिंग पूर्ण होने के पश्चात कंपनी द्वारा रोजगार देने हेतु लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, टेलीफोनिक चरण का आयोजन किया जाएगा। तीनों चरणों में उत्तीर्ण आवेदक को कंपनी में नियमित रोजगार दिया जाएगा।