सवाई माधोपुर/निवाई (टोंक) रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप सवाई माधोपुर के तत्वधान में निवाई- पीपलू विधान सभा क्षेत्र के विधायक प्रशांत बैरवा के जन्मदिवस पर रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिवर का आयोजन गंगा जमुना गार्डन निवाई में विधिवत रूप से संपन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ स्थानीय विधायक प्रशांत बैरवा द्वारा फीता काट कर किया गया।
ग्रुप संचालक एम पी गंभीरा ने बताया कि कैम्प में कुल 201 यूनिट ब्लड संग्रहित हुआ, जिसमें से 101 यूनिट रक्त दान करने वाले वे लोग थे, जिन्होंने जीवन में पहली मर्तबा रक्तदान शिविर में शिरकत की। संग्रहित 201 मिनट रक्त को स्वास्थ्य ब्लड बैंक व गुरुकुल ब्लड बैंक जयपुर को सुपुर्द कर दिया गया। कैम्प में युवाओं की अधिक भागीदारी रही जिन्होंने ने बढ़- चढ़ कर उत्साह दिखाते हुए रिकॉर्ड रक्त दान किया। शिविर में रक्तदान करने वाले सभी युवाओं का माला पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।
शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सभी रक्तवीरों को सेनेटाइजर एवं मास्क वितरित किये गये थे।
कैम्प में ग्रुप सदस्य बनवारी लाल मीणा & मनीष मीना निवाई ने भी सभी डोनरो को ब्लड का महत्व बताते हुए मोटीवेट कर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई ।
रक्तदान करने वालों में
कैलाश चंद मीना(मीन सेना अध्यक्ष), शंकर देवडवाल, तेजराम मीना, हंसराज जगसरा, विशाल यादव, रामकिसन मुंडिया, राजू तुर्कीया,बाबूलाल मीना(पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष), दिलराज गोल्ली, हेमंत मैनपुरा, चन्द्रकेश मलारना, अवदेश पीलूखेड़ा, हनुमान हनुत्या(सरपँच), लोकेश देवरी, ठाकुर राज निवाई , खुशीराम मीना, मुकेश सुनारा,रजनीकान्त मीना, हंसराज मुंडिया, पवन गुज्जर, सतेन्द्र मीना, दीक्षान्त मीना, गोविंद चौधरी, राजू मीना बरथल, जसकरण मीना, मनोज मीना, कुलदीप मीना,आदि रक्तवीरों के नाम मुख्य रूप से संबंधित हैं जिन्होंने रक्तदान करके निवाई की पावन धरती पर ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया। अरे यार को निवाई में आयोजित रिकॉर्ड रक्तदान के चलते विगत दिनों मलारना चौड(सवाई माधोपुर) में आयोजित सबसे अधिक रिकॉर्ड रक्तदान का क्रम भी टूट गया। क्योंकि निवाई में मलारना चौड़ से भी अधिक रिकॉर्ड रक्तदान हुआ।