सवाई माधोपुर/बौंली@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। बौंली उपक्षेत्र के बंपुई ग्राम पंचायत मुख्यालय को गुगड़ोद गांव से जोड़ने वाले 6 किलोमीटर लंबे ड़ामरीकृत सड़क मार्ग की हालत बद से बदतर हो चली है। जबकि सड़क निर्माण कार्य को अभी तक 1 वर्ष भी पूरा नहीं हुआ है। मात्र 10 महीनें में ही सड़क अपनी हालत पर आंसू बहाने को मजबूर है क्योंकि सड़क से डामर तक उतर गई है, और सड़क में जगह जगह गहरे गड्ढे तक पड़ चुके हैं। जबकि अभी बरसात का मौसम बाकी है। अगर यही हालात रहे तो बरसात के मौसम मैं तो सड़क का नामोनिशान ही मिट जाएगा। बीते 10 माह पूर्व सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सड़क मरम्मत एवं डामरीकरण का टेंडर जारी करके सड़क निर्माण करवाया गया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण करने वाले विभाग के निजी ठेकेदार द्वारा पहले से निर्मित मार्ग से गिट्टी और क्षतिग्रस्त ड़ामर को बिना उखाड़े उसी के ऊप्पर दुबारा से नया निर्माण करने से मार्ग का सुदृढ़ीकरण नही हो पाया जिससे निर्माण कार्य मजबूत नही हुआ। लोगों का कहना है की ठेकेदार द्वारा निर्माण के समय डामर की मात्रा तय मानकों से कम देने पर सड़क मार्ग कई जगह से उखाड़ गया जिससे मार्ग में पहले की तरह वापस गड्ढे हो गए। सड़क मार्ग के कई जगहों से क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों और वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। लोगों का कहना है कि बरसात में सड़क मार्ग से निर्माण घटिया होने से अब पानी भरने से डामर उखाड़ जाएगी। गुगड़ोद निवासियों ने सार्वजनिक निर्माण विभाह से अधिशासी अभियंता से क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को ठेकेदार से सही करवाने की मांग की हैं।