सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सर्प एवं सरीसृप वर्ग के जंतुओं को बचाने का जज्जा एवं जुनून ऐसा है कि जहां कहीं से भी घर, दुकान या आवास परिसर में सांप के घुसने की सूचना मिलती है जिला मुख्यालय के गौत्तम कोलोनी निवासी लोकेश साहू सांप को रेस्क्यू करने के लिए पहुंच जाते है। साहू पिछले 25 सालों में लगभग 15 सौ से अधिक सांपों को रेस्क्यू कर उन्हें जंगल में छोड चुके है। यह सेवा कार्य निशुल्क एवं निस्वार्थ सेवा भाव से किया जाता है।
लोकेश साहू का कहना है कि सांप खतरनाक नहीं, विलुप्त होता सरीसृप है। पृथ्वी से सांप समाप्त हो गए जो मानव जीवन, खेती-बाडी को खतरा हो सकता है। क्योंकि सांप हमारी खाद्य श्रृंखला का महत्वपूर्ण बिन्दु है। इसी भावना के साथ लोकेश साहू पिछले 25 साल में लगभग 1500 से अधिक सांपों को नया जीवन दे चुके है। दूर दूर से इनके पास फोन आते ही ये दौड पडते है और किसी भी घर, दुकान, सरकारी भवन में छिपे सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर पास के जंगल में छोड देते है। सांप को पकडने की कला भी इनकी हुनर से भरी हुई है। ये सांप पकडने के लिए लोहे के तार से बने एक उपकरण का उपयोग करते है। सांप को चोट नहीं लगे इसका पूरा ध्यान रखते हुए सांप का रेस्क्यू करते है।
लोकेश ने बताया कि एक ओर तो हम सांप को देवता मानकर पूजा करते है। वहीं कई लोग अज्ञानता के कारण इसे मार भी देते है। उनका कहना है कि 90 प्रतिशत से अधिक सांपों में जहर नहीं होता है, और जहरीला सांप भी स्वयं की रक्षा में ही मनुष्य पर आक्रमण करता है। आपके घर में सांप दिख जाए जो उसे बाहर निकलने का रास्ता दें, डराएं नहीं।
लोकेेश साहू का कहना है कि जिले में अधिकतर इंडियर रेड स्नेक (धामण) प्रजाति के सांप है। कुछ कोबरा, करेत, ट्रिंकल स्नेक एवं डेंडूआ भी है। यदि सांप को पकडने में मदद चाहते है जो लोकेश साहू से 9414166661 नंबर पर संपर्क कर सकते है। साहू ने अभिभावकों से अपील की है कि अपने बच्चों को डरना नहीं, जीना सिखाएं। डिस्कवरी, एनीमल प्लेनेट चैनल के माध्यम से उनमें भावना जाग्रह करें कि सांप भी उन्हीं की तरह जैव विविधता अंग है। जैव विविधता से भरी हुई दुनिया में हर जीव का जीवन कीमती है। जीवन चक्र को चलने देने में सभी अपना सहयोग करें। लोकेश साहू जैव विधिवधा के संरक्षण, सरीसृप वर्ग को बचाने के अपने जुनून में पूरी मुस्तैदी से जुटे हुए है। सरीसृप वर्ग की रक्षा करने के लिए इनके बनाए वीडियो यू ट्यूब पर भी लंबे समय पर चल रहे है।
डामर में फंसे सांप को रेस्क्यू करना जीवन का अविस्मरणीय एवं सबसे जोखिमभरा अनुभवः- लोकेश साहू बताते हुए 20-22 साल पहले आकाशवाणी के पीछे डामर चौकी में डामर से चिपके हुए दो कोबरा सांपों को डामर से छुडाकर रेस्क्यू किया तथा उन्हें डामर से बचाने के लिए केरोसीन से साफ करके नया जीवन दिया। यह अनुभव अविस्मरणीय एवं जोखिम भरा रहा।