काजी कोंडली में रक्तदान शिविर का आयोजन, 11 यूनिट रक्त एकत्रित
सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। उपखंड मुख्यालय के समीपवर्ती गांव कांजी कोंडली में राजेश मीणा के जन्म दिवस के अवसर पर पर रक्तदाता- जीवनदाता ग्रुप की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।यहां राजकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में ग्राम पंचायत क्षेत्र के तकरीबन डेढ़ दर्जन व्यक्तियों ने अपना पंजीयन करवाया, जिनमें से 11 रक्त वीर ब्लड देने हेतु योग्य पाए गए। इस प्रकार शिविर में कुल 11 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। जिसे बाद में गंगापुर सिटी सामान्य चिकित्सालय को भिजवा दिया गया। जिसका उपयोग उपयुक्त लोगों के लिए किया जाएगा। कुंडली गांव में यह किसी प्रकार के रक्तदान शिविर का पहला आयोजन था।इससे पूर्व गांव में कभी रक्तदान शिविर आयोजित नहीं हुआ। जिसके चलते प्रथम दृष्टया तो गांव के लोगों ने रक्तदान के प्रति दूरी बनाए रखी, लेकिन रक्तदान शिविर के शुरू होने के पश्चात ज्यों- ज्यों लोगों को पता चला और रक्तदान के प्रति पूर्व में दिमाग में पाली गई धारणाएं गलत साबित होती गई तो उन्होंने भी रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया नहीं तो दूसरों को रक्तदान करने के लिए अवश्य ही प्रेरित किया। ग्रुप के सदस्यों द्वारा गांव के लोगों में स्वैच्छिक रक्तदान के लिए जागरूकता लाने का पूर्ण रूप से प्रयास किया गया था। एक दर्जन रक्त वीरों में से सात रक्त वीर ऐसे भी थे जिन्होंने पहली मर्तबा रक्तदान किया। ग्रुप संचालक एमपी गंभीर ने बताया कि ग्रुप अब तक 27 कैंपों का सवाई माधोपुर जिले व समीपवर्ती जिलों के कई गांव एवं कस्बों में सफल आयोजन कर चुका है। आगामी कार्यक्रम की श्रृंखला में ग्रुप की ओर से 19 जुलाई को सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा पंचायत समिति मुख्यालय पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन प्रस्तावित है । शिविर संयोजक विनोद कोंड़ली की शिविर के सफल संचालन में प्रमुख भूमिका रही उनके द्वारा गांव के लोगों को रक्तदान में भाग लेने के लिए रक्तदान के फायदे बताकर रक्तदान के प्रति जागरूक करने का भरसक प्रयास किया गया, और रक्तदान से होने वाले फायदे के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। रक्तदान करने वालों में नमो नारायण मीणा, श्याम मीणा, विनोद कोंडली, योगेश मीणा, रकम केश मीणा दिलराज मीणा, ऋषि राज मीणा, देशराज मीणा, बसंती लाल मीणा, नरसी लाल मीणा, रमन मीणा, आकाश मीणा आदि नाम मुख्य रूप से शामिल हैं।