सवाई माधोपुर/ मलारना डूंगर रिपोर्ट@ चंद्रशेखर शर्मा। रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप सवाई माधोपुर के तत्वावधान में रविवार को मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यहां सीएचसी परिसर में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 111 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। ग्रुप के सदस्य दिलराज मीणा गोल्ली (मलारना चौड़) ने बताया कि रक्तदान शिविर में प्रशासनिक एडवाइजरी एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण रूप से पालना करते हुए रक्तदान की प्रक्रिया को पूरा किया गया। शिविर में सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर की टीम में शामिल
डा. अंकित शर्मा, रवि भंडारी, गौरीशंकर शर्मा, यशवंत वर्मा,रमेश मिठारवाल व महेंद्र सैनी एवं सवाई माधोपुर जिले से आई मेडिकल टीम में सम्मिलित डा.
सुरेश मीना, दिलीप गौतम, सुनील गुप्ता आदि ने अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रधान की। मलारना डूंगर सरपंच
जाहिद खान द्वारा शिविर का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मलारना डूंगर टीम के सदस्यों
सैयद सॉयल अली, नीलू सैनी, जाहिद खान,सुरेन्द्र सैनी, विजय सैनी, जिसान अहमद, अशोक महावर आदि ने शिविर संबंधी तमाम व्यवस्थाएं संभाली। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं की सबसे अधिक भागीदारी रही। यही नहीं इस अवसर पर ग्रुप के सदस्यों, चिकित्सक टीम एवं रक्तदान करने वाले लोगों व उनके साथ शामिल परिजनों के लिए भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी भी अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा ही निभाई गई। पहली बार शिविर में एक नव दंपत्ति ने एक साथ मिलकर रक्तदान कर नई मिसाल कायम की और अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बने। इस अवसर पर रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप सवाई माधोपुर से जुड़े ग्रुप संचालक MP गम्भीरा, दिलराज गोल्ली, पिहू कोटा, हेमन्त मैनपुरा, चम्पराम मलारना, कालूराम जोलन्दा (दिव्यांग सदस्य), चन्द्रकेश मलारना, नवल कुमार, दीनदयाल मलारना, अवदेश पीलूखेड़ा सहित।
रोटी बैंक कोटा से अनेक सदस्यों ने रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदान शिविर के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका अदाकर रक्तदान शिविर के आयोजन को सफल बनाया। ग्रुप के दिव्यांग सदस्य कालूराम मीणा जोलंदा ने बताया कि शिविर में कुल 111 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसे बाद में मेडिकल टीम सवाई माधोपुर व मेडिकल टीम एस एम एस जयपुर के सुपुर्द किया गया, ताकि खून की कमी से जूझ रहे लोगों की जान बचाई जा सके, उन्हें नया जीवनदान दिया जा सके। मीणा ने बताया कि रक्तदाता- जीवनदाता ग्रुप के तत्वाधान में आयोजित यह 30 वां शिविर था, जो पूरी तरह से सफल रहा।रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के तत्वाधान में अगला स्वैच्छिक रक्तदान शिविर निवाई (टोंक) में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।