101 पौधे लगाने का लिया संकल्प, हेल्थ वैलनेस सेंटर यूपीएचसी बजरिया की पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अनुठी पहल

सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। हेल्थ वैलनेस सेंटर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बजरिया सवाई माधोपुर में श्रीमान डॉ. आर एन मीणा संयुक्त निदेशक एवं स्टेट नोडल अधिकारी एनसीडी निदेशालय जयपुर ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तेजराम मीणा ,उप मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दौलत राम यादव ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधींद्र शर्मा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक विनोद शर्मा, एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक एनसीडी मनोज शर्मा द्वारा संस्था का निरीक्षण किया गया l जिसमें नोडल अधिकारी एनसीडी द्वारा विभाग के 23 इंडिकेटर के लक्ष्यों की प्राप्ति ,एन सी डी के सर्वे ,ऑनलाइन रिपोर्ट, एवं गैर संचारी रोगियों के डाटा और लेब, कोल्ड चैन पॉइंट, दवा वितरण केंद्र एवं अन्य कार्य की समीक्षा की गईl
चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर संदीप शर्मा ने बताया कि संस्था हेल्थ वैलनेस सेंटर के माध्यम से चिकित्सा विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है l जिसके तहत आज संस्था द्वारा 101 पौधे लगाने का संकल्प लिया जिसमें डॉक्टर आर एन मीणा संयुक्त निदेशक एवं स्टेट नोडल अधिकारी एन सी डी निदेशालय जयपुर की अध्यक्षता में 5 पौधे लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस दौरान अशोक, नीम, पीपल एवं अन्य छायादार पौधे लगाए गए तथा शेष बचे पौधों को सीएमएचओ एवं यूपीएचसी बजरियाके कार्मिक एवं शहरी क्षेत्र की आशाओं द्वारा एक-एक पौधारोपण किया जाएगा एवं सभी पौधों पर ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षा प्रदान की जाएगीl इस अवसर पर डॉक्टर अश्वनी शर्मा, लैब टेक्नीशियन हरसहाय जगरिया, मेल नर्स अरविंद गुप्ता, सोनप्रकाश, बुद्धि प्रकाश, पदमा कुमारी एलएचवी ,एसडीओ जितेंद्र साहू आईएचएमएस ऑपरेटर पुखराज, सपोर्टिंग स्टाफ वेद प्रकाश शर्मा एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहेl