ग्रामवासियों को मनरेगा के तहत कार्य मिले l शैलेश पाठक


आज ग्राम भूडेली मैं डॉ शैलेश पाठक को फोन द्वारा ग्राम वासियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया तत्काल मौके पर पहुंचे डॉ पाठक ने ग्राम वासियों से जानकारी की जिसमें ग्राम वासियों ने बताया की ग्राम में कई लोगों को मनरेगा की मजदूरी नहीं मिली है एवं गांव में मनरेगा से कार्य भी नहीं कराया जा रहा है वह इस गांव के लोगों को कार्य नहीं मिल रहा जिससे लोग भुखमरी के कगार पर हैं l पाठक ने प्रशासन को सूचना देकर यह मांग की है कि सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक गांव में मनरेगा मैं कार्य लोगों को मिलना चाहिए परंतु इस गांव में कार्य नहीं हो रहा l उन्होंने कहा ऐसे समय पर जहां वैश्विक महामारी कोरोना एवं मौसम विभाग ने वैसे ही आम जनमानस की कमर तोड़ दी है ऐसे में मनरेगा की मजदूरी से ग्राम वासियों को वंचित रखना न्यायोचित नहीं है उन्होंने कहा इस योजना के तहत कार्य मिलने से ग्रामवासी भुखमरी से बच जाएंगे क्योंकि लोगों के लिए अन्य जगह समय कोई कार्य नहीं है l उन्होंने कहा प्रशासन को योजनाबद्ध तरीके से गांव गांव जाकर मनरेगा की जांच करनी चाहिए यह देखना चाहिए किस गांव में कितने व्यक्तियों को कब से कार्य नहीं मिला यह बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न है l उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं का एक बार पुनः धन्यवाद दिया और कहा कि इसी प्रकार पूरी विधानसभा क्षेत्र में मनरेगा के कार्य पर बारीकी से नजर रखें एवं जहां कहीं भी जरूरतमंदों को परेशानी हो मुझे सूचित करें मैं स्वयं गांव जाकर समस्या का निपटारा कर लूंगा। डॉ पाठक ने इस दौरान सरकार द्वारा घर घर जाकर गेहूं खरीदने की योजना पर कहा कि मैंने 14 अप्रैल को ही मुख्यमंत्री को मेल भेजकर किसान के घर घर से गेहूं खरीद का निवेदन किया था परंतु यह अब माना गया है यदि उसी समय यह आदेश हो जाता तो किसान को अभूतपूर्व फायदा होता यह आदेश देर से आया हुआ आदेश अब तक के सामने अपना गेहूं बेच लिया है इस क्रम में मैं अपना सरकार से मांग करता हूं कि गांव गांव से होने वाली खरीद को अगली फसल तक जारी रखा जाए जिससे आने वाली फसल में किसान का फायदा हो सके।