बामनवास क्षेत्र के सुकार, सिंगटोली, बरनाला की मीना आबादी ढाणी एवं ग्राम भांवरा से जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा की (कर्फ्यू) प्रत्याहरित।

सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रिेट नन्नूमल पहाड़िया ने सवाई माधोपुर जिले के उपखण्ड क्षेत्र बामनवास में स्थित ग्राम सुकार, सिंगटोली, बरनाला की मीना आबादी ढाणी एवं ग्राम भांवरा ग्राम पंचायत भांवरा में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नन्नूमल पहाड़िया ने जीरो मोबिलिटी लागू की गई थी।
इन्सीडेण्ट कमाण्डर बामनवास की रिपोर्ट के अनुसार उपरोक्त क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की सम्पर्क हिस्ट्री के अनुसार जांच करवा ली गई है, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा ऐसे सम्पर्क में आये हुए व्यक्ति होम क्वारंटाईन में है।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को भी होम क्वारंटाईन  में रखने के निर्देश है तथा उक्त कोरोना पॉजिटिव पाये गये व्यक्ति ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है। मुताबिक रिपोर्ट वर्तमान में स्थिति सामान्य होने के कारण जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नन्नूमल पहाड़िया ने ग्राम सुकार, सिंगटोली, बरनाला की मीना आबादी ढाणी एवं ग्राम भांवरा ग्राम पंचायत भांवरा में घोषित जीरो मोबिलिटी प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा को तुरंत प्रभाव से प्रत्याहरित किया है।