भाजपा कार्यकाल में स्वीकृत योजनाओं का श्रेय ना ले कांग्रेस -भाजपा
सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। भाजपा के मण्डल महामंत्री अशोक कमालपुरा,जिला उपाध्यक्ष रामसिंह खटाना,पूर्व मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट नवीन शर्मा, बच्चू लाल गर्ग, गोविंद , अशोक गुप्ता, ने गिरधारी ठेकेदार द्धारा बैध कॉलोनी वार्ड नम्बर 24 में पाईप लाईन कार्य के लिए वर्तमान विधायक रामकेश मीणा की पीठ थपथपा ने एवं थोथी वाहीवाही बटोरने तथा अन्य किसी की मेहनत का श्रेय दूसरे को देने कि घोर निन्दा करते हुए कहा कि इस प्रकार का झुठा प्रचार-प्रसार राजनीति में निम्न श्रेणी में गिना जाता हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि, यह सही है कि गंगापुर सिटी मे 50 साल में पानी की लाईन डल रही हैं। लेकिन इसका श्रैय जाता हैं, पूर्व विधायक मानसिह गुर्जर को जिन्होंने 69 करोड़ रुपये अमृत योजना के तहत स्वीकृत कराये थे। जिसमें पूरे शहर की नई लाइने डाली जावेगी साथ ही जिन 11 पानी की टंकियों का निर्माण हो रहा है, वह भी इसी योजना का हिस्सा है। कांग्रेस के लोगों को अपनी जानकारी ठीक करनी चाहिए तथा भ्रामक खबरें नही देनी चाहिए। चम्बल के पानी को गंगापुर लाना एवं घर घर पहुंचाने का श्रेय केवल भाजपा सरकार को जाता हैं अन्य किसी को नहीं।