बदायूँ डॉ शैलेश पाठक ने आज हम" है" के तले महामारी कोरोना में अपने जनसेवा के क्रम को जारी रखते हुए दातागंज तहसील बार में मास्क वितरण किया।मास्क वितरण के साथ साथ डॉक्टर पाठक ने उपजिलाधिकारी दातागंज एवं तहसीलदार दातागंज को अपने निजी साधनों द्वारा पीपी किट एवं मास्क देते हुए कोरोना महामारी से प्रशासन को सुरक्षित करने की अपनी नैतिक ज़िम्मेदारी निभायी।इस दौरान डॉ पाठक ने उप जिलाधिकारी दातागंज एवं तहसीलदार दातागंज समेत प्रशासन की सराहना करते हुए कहा की तहसील कंट्रोल रूम क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा है इसके लिए अधिकारी बधाई के पात्र हैं एवं उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।उन्होंने कहा "हम है" की टीम मास्क वितरण के माध्यम से विधानसभा
क्षेत्र में जागरूकता अभियान भी चला रही है,जिसके द्वारा दो गज की दूरी मास्क है जरूरी नारे के साथ गांव गांव पहुँचा जाएगा।इसके लिए हमारे कार्यकर्ता जगह-जगह कार्य कर रहे हैं l डॉ पाठक ने कहा हर व्यक्ति को मास्क पहनना आवश्यक है एवं यह जानना भी आवश्यक है कि यह वैश्विक महामारी कोरोना किस तरीके से फैल रही है और किन प्रयासों से इन्हें रोका जा सकता है।लोगों को सावधान रहना होगा इस बीमारी का अब कोई लक्षण नही दिख रहा है जिसे जाँच के आप पहचान पाओ।अब सतर्कता ही बचाव है। डॉक्टर पाठक ने कहा क्षेत्र के हर चेहरे को मास्क की सुरक्षा देना मेरा संकल्प है। मास्क पहने एवं निश्चित अंतराल पर अपने हाथों को साबुन से धोते रहें इस जागरूकता अभियान के साथ "हम है" गाँव गाँव जाकर लोगों को जागरुक करेगी।तहसील बार में डॉ पाठक के साथ मुख्य रूप से अजय गुप्ता एडवोकेट सचिव तहसील दातागंज बार वेलफेयर,सत्य प्रकाश गुप्ता एडवोकेट, रऊफ अंसारी एडवोकेट, प्रमोद सक्सेना एडवोकेट, मोहम्मद हारून एडवोकेट, राकेश वर्मा समेत सम्मानित वकील भाइयों को मास्क दिए गए।