स्वयं के स्वास्थ्य का स्वयं ही रखें ख्याल - मुख्यमंत्री


कोविड-19 जागरूकता अभियान की डिजिटल लॉंचिंग
सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कोविड-19 जागरूकता अभियान की डिजिटल लॉंचिंग की। उन्होंने कारोना का प्रसार रोकने के लिये आमजन को सजग रहकर खुद के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी के नाम पर 100 करोड रूपये वार्षिक बजट की रसोई योजना शुरू करने की घोषणा की । प्रदेशभर के लाखों लोगों ने करीब 11 हजार 500 लोकेशन से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्री महोदय का संदेश सुना। जिला मुख्यालय पर जिला प्रभारी सचिव श्रेया गुहा, जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी और अन्य अधिकारियों ने संदेश सुना। जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने टोंक में वीसी के माध्यम से संदेश सुना। जिलेभर की पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों से भी हजारों लोगों ने संदेश सुना जिसमें जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण शामिल रहे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि कोरोना का खतरा टला नहीं है। इससे डरना नहीं है लेकिन पूरी सावधानी  बरतनी है। कोई व्यक्ति लापरवाही बरते, सावधानी न बरते, संक्रमित हो जाये तो सरकार केवल इलाज करवा सकती है। संक्रमण से बचना तो स्वयं व्यक्ति के हाथ में है। खुद के स्वास्थ्य का खुद ख्याल रखना ही कोरोना से बचने का मुख्य उपाय है। लॉकडाउन में छूट आर्थिक गतिविधियों को गति देने, रोजगार संवर्धन के लिये दी गई है। इसमें पहले से भी ज्यादा सावधानी रखनी है, इसीलिये राज्य सरकार ने 10 दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया है।
उन्होंने बताया कि चाहे कोरोना का प्रसार रोकने के उपाय हो या प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने का मुद्दा हो, बाहर से आये प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने की बात हो, राजस्थान ने हर बिन्दु पर उल्लेखनीय कार्य किया है और इसकी सभी ने सराहना की है। प्रदेश में कोराना पॉजिटिव की मृत्यु दर पूरे देश के मुकाबले बेहद कम है, रिकवरी रेट बहुत अच्छी है। जब कोरोना का पहला मामला सामने आया तो हमारे पास जॉंच की सुविधा नहीं थी। सैम्पल दिल्ली और पुणे भेजने पडते थे। आज हमारी जॉंच क्षमता इतनी अधिक है कि पडौसी राज्यों को 5 हजार जॉंच प्रतिदिन का ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में समाज के सभी वर्गो, कोरोना वारियर्स, भामाशाहों व आमजन ने अब तक पूरा साथ दिया है, ‘‘एक भी व्यक्ति भूखा न सोये’’ के राज्य सरकार के संकल्प को अक्षरशः लागू करवाया। अब इस जागरूकता अभियान में भी पूरा प्रदेश एकजुट होकर कार्य करें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जागरूकता पोस्टर के साथ सेल्फी भी ली।
 कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि राजस्थान मॉडल, भीलवाडा मॉडल, जयपुर मॉडल की देशभर में प्रशंषा हो रही है। यह माननीय मुख्यमंत्री जी की संवेदनशीलता को दिखाता है कि जिस दिन प्रदेश में कोराना का पहला मामला सामने आया, उसी दिन उच्च स्तरीय बैठक कर कोराना नियंत्रण की विस्तृत कार्ययोजना बनाई तथा समाज के सभी वर्गो जिसमें सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सांसद, विधायक, धर्मगुरू शामिल हैं, से सहयोग, सुझाव मॉंग कर इस कार्ययोजना को धरातल पर उतारा। कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त महेन्द्र सोनी ने अभियान की पृष्ठभूमि और रूपरेखा समझायी। इस अवसर पर मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह यादव व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।