सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान जयपुर द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर परिषद सवाई माधोपुर तथा गंगापुर सिटी के आगामी आम चुनाव के लिए नगरपालिका मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 27 जून को कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी नन्नूमल पहाड़िया ने बताया कि प्रकाशित की गई मतदाता सूची एसडीएम कार्यालय, नगरपरिषद कार्यालय तथा सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर नियुक्त प्रगणक के पास उपलब्ध है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगरपालिका मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने तथा संशोधन सम्बन्धी दावे तथा आपत्तियां दिनांक 3.7.2020 तक सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्टीकरण पदाधिकारी एसडीएम, सहायक निर्वाचक रजिस्टीकरण पदाधिकारी तहसीलदार अथवा सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर नियुक्त किये गये प्रगणक को प्रस्तुत किये जा सकेगें। नियुक्त किये गये प्रगणक दिनांक 27.6.2020 से 3.7.2020 तक प्रतिदिन आधे दिवस मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर दावे तथा आपत्ति प्राप्त करने का कार्य करेंगें। राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर की बेवसाईटsecraj.rajasthan.gov.in ij online claim & objections link पर ऑनलाईन दावे तथा आपत्तियां प्रस्तुत करने की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होनें बताया कि राज्य सरकार द्वारा नगरपरिषद सवाई माधोपुर तथा गंगापुरसिटी में वार्डो की संख्या 60-60 कर दी गई है