पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेसीयों का धरना-प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन


सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। पेट्रोल डीजल के मूल्यों मे अभूतपूर्व बढ़ोतरी कर मोदी सरकार द्वारा जबरन की जा रही वसूली को रोकने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी सवाई माधोपुर की ओर से जिला कलेक्ट्रेट पर धरना देकर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस पार्टी के एक शिष्टमंडल  ने जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया को  ज्ञापन देकर बताया, कि केवल डीजल व पेट्रोल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में बार-बार वृद्धि करके मोदी सरकार ने पिछले 6 सालों मे 18 लाख करोड़ कमा लिए। 3 माह पहले लॉक डाउन लगाये जाने के बाद पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क बार- बार बढ़ाकर मुनाफाखोरी ओर जबरन वसूली की सभी हदें पार कर दी गई। गत 3 माह में भाजपा सरकार ने डीजल पर मूल्य व उत्पाद शुल्क 26.48 रु0 प्रति लीटर व पेट्रोल पर 21.50 प्रति लीटर बढ़ा दिया। एक सरकार द्वारा देश के नागरिकों का इससे ज्यादा शोषण और क्या हो सकता है। ज्ञापन मे 5 मार्च के बाद डीजल पेट्रोल के दामों व उत्पाद शुल्क मे की गई बढ़ोतरी को तत्काल वापस लेने की मांग की गई है। धरना- प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष शिवचरण बैरवा, महामंत्री हरिमोहन शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष अली मोहम्मद, ब्लाक महा सचिव संजय गौतम, जिला प्रवक्ता लक्ष्मीकुमार शर्मा, बाबूलाल बनोटा, अनिल वर्धमान, जमील अहमद, चन्द्र प्रकाश छाबड़ा, ओमप्रकाश सेन, आशाराम बेन्दाडा, विजय पणिकर, धर्मवीर कुमावत, राजेश गूर्जर, पिण्टूसिंह गूर्जर, मंजू शर्मा, रेखा षर्मा, बीना लोदवाल, सुरेन्द्र नाटानी, प्यारेलाल शर्मा, चेतराम मीना, रामजीलाल गूर्जर, अनिल वर्मा, रामवीर आदि मौजूद थे।