भाजपा की राजस्थान जनसंवाद रैली,भाजपाइयों ने सुना केंद्रीय कपड़ा तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का संबोधन

सवाई माधोपुर/ गंगापुर सिटी@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। समय के साथ बदलती कार्यपद्धती के चलते भारतीय जनता पार्टी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से संवाद की एक नई कड़ी प्रारंभ की है जिसके तहत विगत दिवस  "राजस्थान जनसंवाद रैली" को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सम्बोधित किया।
तलावड़ा मंडल में हजारों भाजपाइयों ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का सम्बोधन बड़े ही चाव से सुना।
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के निर्देशानुसार तलावड़ा मण्डल में भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्ता,समर्थक एवं आमजन ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में जगह जगह डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से वर्चुअल रैली में अधिक से अधिक संख्या में लोग जुड़े ओर सम्बोधन सुना।
इस दौरान भाजपाइयों को प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया सहित अनेक प्रदेश स्तरीय नेताओं का मार्गदर्शन मिला।
भाजपा मीडिया प्रभारी मनोज कुनकटा ने बताया कि
भाजपाईयो ने जनसंवाद रैली से जुड़कर स्मार्ट टीवी, मोबाइल पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म  के माध्यम से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया के द्वारा कोविड 19 (कोरोना ) महामारी को लेकर कार्यकर्ताओ के सहयोग व प्रधानमंत्री मोदी के महामारी के दौरान उठाए गए सराहनीय कदमो साथ ही भविष्य में भारत के पुनः विश्व की महाशक्ति बनने के बारे में विश्वास जताया गया मुख्य वक्ता केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा अपने सम्बोधन में राजस्थान के भरतपुर व जयपुर सम्भाग के कार्यकर्ताओं के द्वारा  कोविड-19 कोरोना महामारी के दौरान मास्क,सेनेटाईजर वितरण करने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित विशेष आर्थिक पैकेज की सराहना करते हुए  सभी कार्यकर्ताओं द्वारा इसका अधिकतम लाभ प्राप्त करवाने हेतु लोगों को बताने के कार्यों की भी सराहना की गयी और केंद्र की मोदी सरकार के मोदी 2.0 कार्यकाल के 1 वर्ष की उपलब्धियों के बारे में भी बताया साथ ही केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के सम्बोधन को भी सुना गया।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष पुखराज सलेमपुर,भाजपा युवा नेता मनोज कुनकटा,पूर्व मण्डल अध्यक्ष मदनमोहन सैनी,नत्थू पटेल कुनकटा,सरपंच मेघराज सैनी,नवल दनगस,लाला अमरगढ़,मदन मेडिया,कैलाश सरपंच,रामचरण पूर्व सरपंच,बद्री पूर्व सरपंच,राजू हबीपुर,जीतू मोतीपुरा,बत्तीलाल गुर्जर,नरसी गुआड़ी,महेन्द रेवारी,दिलीपसिंह राजपूत,मानवेंद्र राजपूत,रूपसिंह गुर्जर,कैलाश सूबेदार,कैलाश टोटोलाई,अखेराम भोपा सहित अनेको कार्यकर्त्ताओ मौजूद रहे।