श्मशान घाट के रास्ते को पुलिस की मौजूदगी में किया गया अतिक्रमण मुक्त
सवाई माधोपुर/मलारना डूंगर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर जिले की मलारना डूंगर पंचायत समिति क्षेत्र की जोलन्दा ग्राम पंचायत के बड़ोदिया गांव में प्रशासन द्वारा विभिन्न जगह पर नाजायज रूप से आम रास्तों पर अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए अतिक्रमणों को पुलिस की मौजूदगी में हटवा कर आमजन को राहत प्रदान की गई। यहां श्मशान घाट के रास्ते पर भी गांव के ही कुछ दबंग लोगों द्वारा अतिक्रमण कर नाजायज कब्जा किया हुआ था, जिसके चलते लोगों को दाह संस्कार के लिए शव को श्मशान घाट तक ले जाने में विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। समस्या के समाधान हेतु लोगों द्वारा प्रशासन से मदद मांगी गई। क्योंकी आज भी बड़ोदिया गांव में भागीरथ बैरवा के निधन के पश्चात उसके शव को अंतिम यात्रा के रूप में शमशान घाट तक ले जाने के लिए रास्ता नहीं होने के कारण ग्रामीणों को खासी परेशानी उठानी पड़ी , जिसके चलते मृतक के परिजन एवं अन्य लोग आक्रोशित हो गए, सूचना पाकर मौके पर पहुंची मलारना डूंगर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ स्थानीय ग्राम पंचायत सरपंच विजेन्द्र सिंह गुर्जर ने दोनों पक्षों को समझा कर जेसीबी की सहायता से शमशान घाट से अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई शुरू करवाई गई। एक बारगी तो दो पक्षों के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो गई लेकिन पुलिस की मौजूद के चलते मामले को मौके पर ही दबा दिया गया। इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका के चलते प्रशासन की उपस्थिति में मृतक भागीरथ बैरवा की देह का अंतिम संस्कार भी करवाया गया।