भाजपा नेत्री आशा मीणा द्वारा मलारना चौड़ कस्बे में फल- सब्जी विक्रेताओं को मास्क व सैनिटाइजर का वितरण।

 सवाई माधोपुर / मलारना डूंगर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। पूर्व प्रधान एवं  विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रही श्रीमती आशा मीणा द्वारा बुधवार को मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र के मलारना चौड़ कस्बे का दौराकर भाजपा कार्यकर्ताओं से  मुलाकात की गई। इस दौरान मीणा ने जनता के अभाव- अभियोग भी सुने ओर आमजन की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण  का भरोसा भी दिलाया। विशेषकर आशा मीणा द्वारा कस्बे में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु बस स्टैंड परिसर में फल- सब्जी विक्रेताओं एवं मिष्ठान भंडार संचालकों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने हेतु सावचेत  किया गया और स्वयं की सुरक्षा हेतु मास्क व सेनीटाइजर्स वितरित किए गए। इसी बीच आशा मीणा ने एक सामाजिक कार्यक्रम में भी समर्थकों के साथ शिरकत की। गौरतलब है, कि कोरोना संक्रमण के चलते पूर्व प्रधान आशा मीणा द्वारा लगातार सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र में जहां लोगों से मिलकर उनके दुख- दर्द में भागीदारी निभाई जा रही है , वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मजदूरों, किसानों, फल- सब्जी विक्रेताओं, दुकानदारों एवं आमजन को मास्क व सैनिटाइजर का आवश्यकतानुसार लगातार वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही जरूरतमंद व निराश्रित लोगों के लिए समय-समय पर ड्राई रसद  सामग्री  व भोजन के पैकेटस् भी वितरित करने का कार्य जारी है। इन सब से अलग हटकर एक और कार्य है, जिसमें आशा मीणा की गहरी रुचि है, और वह इसे प्रभावी ढंग से निष्पादित भी कर रही हैं। वह कार्य है, कोरोना योद्धाओं का मान- सम्मान व उनकी हौसला अफजाई। समय-समय पर आशा मीणा द्वारा सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर कोरोना वारियर्स पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, चिकित्सा कर्मियों, मीडिया कर्मियों,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं शिक्षक समुदाय के लोगों का कोरोना की जंग में विशेष भूमिका अदा करने पर अनवरत स्वागत- सत्कार किया जा रहा है, एवं आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षा किटे भी बकायदा मुहैया कराई जा रही है। और सबसे बड़ी महत्वपूर्ण बात तो यह है, कि लोक डाउन के चलते लगातार आशा मीणा द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए संपूर्ण क्षेत्र में लोगों के बीच जाकर उनके  सुख- दुख में शामिल होकर जनता की परेशानी व समस्याओं को जाना व पहचाना जा रहा है। साथ ही लगे हाथ उनके निस्तारण के विशेष प्रयास भी श्रीमती मीणा द्वारा जारी है, ताकि जनता की कुछ परेशानी व समस्याएं इस भीषण आपदा की स्थिति में कुछ स्तर तक कम हो सके। मलारना चौड़ कस्बे के दौरे के दौरान पूर्व प्रधान आशा मीणा के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा मलारना डूंगर मंडल उपाध्यक्ष बनवारी लाल मीणा, मंडल मीडिया प्रभारी उमाशंकर तिवारी, उपाध्यक्ष राकेश मीणा एवं स्थानीय ग्राम पंचायत उपसरपंच जगदीश सिंह भाटी आदि भी साथ थे।