के के मिश्रा / हरीश सिंह
सन्त कबीर नगर - पशु पालको की अनभिज्ञता कही जाय या पशु पालन विभाग से चयनित वालन्टियर की लापरवाही । मार्च माह के अन्तिम सप्ताह मे पशु पालन विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लोक कल्याणकारी योजना के मद्देनजर अच्छे नस्ल की बछिया उत्पाद के लिए गायो के प्रजनन हेतु पांच सौ सेक्स सारटेज सीमन जनपद को मुहैया कराया था ।जिसमे से अब तक एक सौ पचास सेक्स सारटेज सीमन का ही उपयोग हो पाया ।
इस सम्बंध मे उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डां ओ पी मिश्रा ने जनपद के सभी पशु पालको से इस अपील के साथ कि आप सभी लोग अपनी - अपनी गायो को प्रजनन हेतु पशु चिकित्सा केन्द्रो / जिला पशु चिकित्सालय मे ले जाकर प्रजनन करवाये । इस आशा और विश्वास के साथ कि आप सभी पशु पालक इसे गम्भीरता से लेते हुए अपनी - अपनी गायो से अच्छी नस्ल की बछिया प्राप्त करने के लिए सेक्स सारटेज सीमन का उपयोग करे । जिसकी कीमत तीन सौ रुपये है । जिसकी रसीद पशु पालक प्राप्त कर सकता है ।