सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा सैनी (माली) समाज जिला सवाई माधोपुर के जिलाध्यक्ष सचिन सैनी की अध्यक्षता में सैनी छात्रावास हाऊसिंग बोर्ड आलनपुर सवाई माधोपुर में सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई।
समाज के जिला प्रवक्ता राजेश सैनी के अनुसार बैठक में सैनी विकास संस्थान के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने एवं अपनी मनमर्जी से बढ़ाने पर विचार व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष सचिन सैनी ने कहा की मुझे कार्यकाल बढ़ाने पर कोई एतराज़ नहीं है सैनी विकास संस्थान के अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी के लिए 21000रु नामांकन शूल्क रखा जाए। साथ ही 2100रु की स्थाई सदस्य बनाया जाए इस अवसर पर उन्होंने कहा की मीटिंग में जो स्थाई सदस्य होगा वही बोलने का हकदार होगा। विकास संस्थान के अध्यक्ष ने निर्माण सम्बंधि ब्यौरा समाज बंधुओं के सामने रखा। साथ ही जो अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए 35 वर्ष की आयु पर विचार रखा साथ ही विकास संस्थान मे एक उत्सव एवं निर्माण समिति के 11 सदस्यो की टीम का गठन होना चाहिए जो विकास संस्थान के निर्माण के लिए कार्य करेगी। जिनकी आयु 50 वर्ष होनी चाहिए। चुनाव प्रक्रिया होने तक वही कार्यवाहक अध्यक्ष होंगे। समाज बंधुओं ने जिलाध्यक्ष सचिन सैनी को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में जिला कोषाध्यक्ष महेन्द्र सैनी, प्रेमप्रकाश सैनी, जिला प्रवक्ता राजेश सैनी, जिला महामंत्री सोनू सैनी, सलाहकार नानकराम सैनी, युवा जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी, युवा जिला महामंत्री लोकेश सैनी, युवा उपाध्यक्ष विजेन्द्र सैनी, शंकरलाल सैनी कम्पाउन्डर, मंत्री हंसराज सैनी पार्षद, पूर्व जिला महामंत्री मुकेश सैनी, लड्डूलाल माली, दिनेश सैनी हनुमान सैनी मलारना डूंगर, खण्डार तहसील अध्यक्ष महेन्द्र सैनी, रमेश सैनी, सोनू सोपरिया, डालचंद सैंनी जटवाड़ा कला, भागचंद सैनी अध्यक्ष, रामवतार सैनी, कमल किशोर एडवोकेट, रामकुमार माली, हुकमचंद सैनी, महावीर सैनी, सहित कई समाज बंधु मौजूद थे।