मलारना डूंगर में टंकी से होगी शीघ्र पेयजल आपूर्ति, बिजली- पानी की समस्या को लेकर गंभीर दिखाई दिए विधायक।

    सवाई माधोपुर/मलारना डूंगर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिले के मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार को स्थानीय विधायक दानिश अबरार ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर जहां तहसील कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयों व सरपंचों के साथ अहम बैठक में हिस्सा लिया ,वहीं बिजली- पानी जैसी समस्याओं से प्रताड़ित मलारना डूंगर वासियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।  जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए विधायक अबरार ने विभिन्न जगहों पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा भी लिया। कस्बे में विधायक द्वारा बिजली व पानी संबंधी समस्याओं के निस्तारण हेतु पानी की टंकी , डीपी लगाने के स्थान का निरीक्षण व कामा- जमा की पहाड़ी पर बनी अनुपयोगी पड़ी पानी की टंकी का अवलोकन विशेष रूप से किया गया। टंकी को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि टंकी से पेयजल आपूर्ति प्रारंभ होने पर कई मोहल्लों की पेयजल समस्या का समाधान स्वत: ही हो जाएगा। इस पर विधायक अबरार ने मौके पर ही जलदाय विभाग के अधिकारियों को अविलंब टंकी से पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाने के निर्देश जारी किए। विधायक द्वारा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर उपखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ सरपंचों की बैठक में भी भागीदारी की गई। इसके बाद विधायक पुरानी तहसील कार्यालय पहुंचे जहां थ्री फेस डीपी लगाने के स्थान का अवलोकन किया तथा विद्युत निगम के अधिकारियों को जल्द ट्रांसफार्मर लगाने के आदेश दिए। उपखंड स्तरीय बैठक में विधायक सहित उप जिला कलेक्टर मनोज वर्मा, पुलिस उप अधीक्षक राकेश राजोरा, विकास अधिकारी हेमराज मीणा, ब्लॉक सीएमएचओ अनिल जेमिनी तथा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान विभिन्न सरपंचों ने अपने- अपने ग्राम पंचायत मुख्यालय से जुड़ी समस्याओं के बारे में अधिकारियों को विधायक के समक्ष ही जानकारी उपलब्ध कराई। ताकि समस्याओं का शीघ्रातिशीघ्र निस्तारण हो सके। इसी क्रम में बेहतेड़ सरपंच राधेश्याम पुजारी ने ईदगाह के पास बिजली के अभाव में बंद पड़ी जनता दज योजना को चालू करने, सरपंच मलारना डूंगर जावेद खान द्वारा गंगापुर मोड़ से बस स्टैंड तक हो रहे अस्थाई अतिक्रमण हटवाने, बिच्छिदोना  सरपंच आरती भारद्वाज द्वारा आयुर्वेदिक औषधालय से कैलाशपुरी तक सड़क निर्माण व बिच्छीदोना लिंक रोड पर डामरीकरण करवाने, सरपंच आकांक्षा वर्मा ने पानी व सड़क की समस्याओं का हल निकालने, शेषा सरपंच बाबूलाल मीणा ने गंभीरा से भूखा तक सड़क मरम्मत की मांग को पूरा करने सहित कई मांगे रखी। अन्य सरपंचों ने भी अपने- अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में विधायक को अवगत कराया जिस पर विधायक ने समस्याओं के निराकरण के लिए मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी की किए।