पूर्व विधायक गुर्जर ने सुने सब्जी मंडी खुदरा व्यापारियों के अभाव- अभियोग


सवाई माधोपुर /गंगापुर सिटी@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिले के गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय पर कोरोना महामारी के कारण व सोशियल न डिस्टेंसिग मेंटेन करने के उद्देश्य से खुदरा व्यापारियों की मंडी पिछले 70 दिनों से बंद पड़ी है। जिससे खुदरा व्यापारियों की आर्थिक स्थिति कमजोर होना स्वभाविक है। कमजोर आर्थिक हालातों के चलते सभी व्यापारी खासे दुखी है। इस पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा लोकडॉउन में शिथिलता बरतते हुये सभी अन्य व्यापारिक व आर्थिक व्यापारिक गतिविधियों को शुरू किया जा चुका है इसलिए खुदरा मंडी व्यापारियों की आर्थिक कमजोरी की समस्या को ध्यान में रखते हुये केंद्र सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने के निर्देश के आधार पर उन्हें व्यापार शुरू करने की अनुमति मिले साथ ही मंडी में पहले से अपना व्यापार कर रहे सब्जी मंडी खुदरा व्यापारियों को जगह देने में प्राथमिकता दी जानी चाहिए उन्होंने जिला कलेक्टर ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर स्थानीय प्रशासन से समस्या का जल्द ही निराकरण करने की माँग की है जिससे अतिशीघ्र खुदरा व्यापारियों की समस्या दूर हो सके साथ ही उन्होंने वेयर हाउस की जगह का अधिग्रहण करने के मामले में कहा कि सब्जी मंडी खुदरा व्यापारियों के लिये स्थान देने के लिये वेयर हाउस की जगह को कोरोना महामारी के दौरान अधिग्रहित करना ही इसका उचित समाधान नही हो सकता इस मामले में वेयर हाउस को अन्यत्र स्थान पर जगह उपलब्ध कराते हुये इस जगह को सब्जी मंडी खुदरा व्यापारियों को देना चाहिए जिससे समस्या का स्थायी निराकरण हो सके इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री मनोज बंसल व भाजपा मण्डल प्रवक्ता धनेश शर्मा उपस्थित रहे