बौंली में कांग्रेसियों ने देश की शहीदों को किए श्रद्धासुमन अर्पित

  सवाई माधोपुर /बौंली @रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा।जिले के बौंली उपखंड मुख्यालय पर शनिवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशों की पालना में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा  'शहीदों को सलाम' कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां  खेड़ापति बालाजी मंदिर स्थित फ्रेंड्स क्लब में सुबह 11 बजे कांग्रेसियों ने भारत- चीन सीमा पर शहीद हुए देश के जवानों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बौंली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भरत लाल गुर्जर, सेवादल अध्यक्ष मंजूर आलम करारखानी, हनुमान मीणा खिरखड़ी, अफजल खान, नियाज खान, मंजूर चौधरी, हनुमान हरसाना, सरफराज चौधरी, जय सिंह मीणा व मुबारिक खलीफा सहित कई कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनके द्वारा शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर सलाम किया गया।