आप नोएडा ने दी शहीदों को श्रदांजलि

आज 18 जून 2020 को आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन के साथ  शहीद स्मारक सेक्टर 29 जाकर भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों के लिये मौन धारण किया और मोमबत्ती जलाकर श्रदांजलि अर्पित की।

      आप के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने बयान जारी कर कहा है कि एक तरफ जहाँ समूचा विश्व कोरोना जैसी महामारी से संघर्ष कर रहा है वही दूसरी तरफ चीन अपनी घटिया हरकतें करने में लगा हुआ है चीनी ने भारतीय सैनिकों के साथ बहुत कायराना और नीच हरकत की है जिसमें हमारे कई सैनिक वीरगति को प्राप्त हुये है आम आदमी पार्टी और भारत की 135 करोड़ जनता को चीन के साथ लड़ाई में शहीद हुये सैनिकों की शहादत पर गर्व है भारत का प्रत्येक नागरिक देश और देश की सेना के साथ है भारत की तरफ गलत नीयत और आँख उठा कर देखने वाले चीन सहित उन सभी पड़ोसी देशों को भारत के लोग एकजुट हो कर सबक सिखाने के लिये तैयार है ।आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार से माँग करती है शहीद सैनिकों का बदला चीन को मुँह तोड़ जबाब देकर लें । चीन के साथ सभी प्रकार के राजनैतिक एवं व्यापारिक संबंध तोड़ देने चाहिए हमे अपनी सेना पर गर्व है पार्टी देश और देश की सेना के साथ है।

श्रदांजलि देने वालों में जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम,नोएडा महानगर अध्यक्ष एडवोकेट प्रशांत रावत, यूथविंग अध्यक्ष राहुल सेठ ,नोएडा उपाध्यक्ष विक्की पंडित,जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र तोमर,वीरेन चौधरी व प्रदीप सुनईया,जयकिशन जायसवाल, दिनेश शर्मा,रंजीत शर्मा,नीरज सिंह,सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।

इसके अलावा श्रमिक विकास संगठन SVS के जिलाध्यक्ष रामजी पांडे ने भी शहीदों को श्रधांजलि अर्पित की उनके साथ ,रोहित गुप्ता, सूरज कुमार,रवि कुमार,आदि लोग मौजूद थे।