डिडवाड़ा गांव में आगजनी, छप्पर पोश सहित अन्य घरेलू सामान जलकर खाक।
सवाई माधोपुर / मलारना डूंगर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिले के मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र के डिडवाड़ा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते बुधवार को दो छप्पर पोश घर जलकर पूरी तरह खाक हो गए और उनमें रखा अन्य कीमती व घरेलू सामान भी आग की भेंट चढ़ गए। एक बारगी तो आग लगने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। बेमुश्किल बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया। आग लगने की सूचना पाकर ग्राम पंचायत सरपंच लछमा देवी एवं हल्का पटवारी द्वारा घटनास्थल का दौरा कर हालातों का जायजा लिया गया। हल्का पटवारी की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित रामकेश पुत्र इंद्रराज के यहां आग लगने से खासी मात्रा में चारा न रजाई गद्दे व अन्य घरेलू सामान जलकर स्वाहा हो गए वहीं दूसरे पीड़ित रामधन पुत्र प्रह्लाद गुर्जर के छप्पर पोश घर में भी रखें घरेलू सामान , बिस्तर व अनाज आदि भी आग लगने से राख में तब्दील हो गए। हल्का पटवारी की रिपोर्ट के अनुसार दोनों परिवारों के यहां तकरीबन 1लाख 30 हजार से अधिक का नुकसान होने की संभावना जताई गई है। लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।