सक्षम स्थापना दिवस पर गंगापुर शहर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन



सवाई माधोपुर /गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल की तत्वावधान में शनिवार को सक्षम स्थापना दिवस पर सरकारी अस्पताल में ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया।
एस. वी. पब्लिक स्कूल व टैलेंट पॉइंट के डायरेक्टर डॉ. मिथलेश शर्मा व डॉ. अजय शर्मा ने कहा कि हमें यदि स्वस्थ रहना है, तो ब्लड जरूर डोनेट करें। जिससे हमारी बॉडी में रक्त का संचार प्रोपरली होने से कभी भी कोई बीमारी नहीं होती है।
सहसचिव मनीष बंसल व महिला प्रमुख रुचि बंसल ने भी अपनी विवाह की वर्षगांठ पर एक साथ ब्लड डोनेट कर सेलिब्रेट किया और कहा ऐसा करने से खुद भगवान का आशीर्वाद व ढ़ेरों दुआएं हमें प्राप्त होती है। डॉ. सरिता बंसल ने कहा कि सक्षम स्थापना में सभी रक्तवीर सक्षम सदस्य के ब्लड डोनर्स डॉ. मिथलेश शर्मा, भवानी शर्मा, पवन शर्मा, नितिन सिंघल, मनीष बंसल, रुचि बंसल, गजानंद सोनी, दीप्ति खंडेलवाल, अजय शर्मा, पंकज शर्मा का मानव सेवा में अमूल्य योगदान के लिए हम बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं।
कार्यक्रम के अंत मे सभी ब्लड डोनर्स को डॉ. विजेंद्र अग्रवाल द्वारा प्रशंसा-पत्र व सर्टिफिकेट दिए गए, जिससे उनका मनोबल व आत्मविश्वाश बढ़ सके। अंतिम सुनहरे क्षणो में सक्षम टीम ने कोरोना वॉरियर्स डॉ. विजेंद्र अग्रवाल, लैब टेक्निशन मदन मोहन गुप्ता, विजय गुप्ता व लैब बॉय का माला पहनाकर हार्दिक अभिनंदन व स्वागत किया।