आशा मीणा ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सब्जी मंडी में व्यापारी व मजदूरों को बांटे गमछे, मास्क व सैनिटाइजर

   सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। पूर्व प्रधान एवं  विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रही श्रीमती आशा मीणा ने गुरुवार को सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर अपनी ओर से राहत कार्यों का शुभारंभ श्री गणेश मंदिर से किया गया। तत्पश्चात आशा मीणा द्वारा सब्जी मंडी पहुंचकर सभी फल एवं सब्जी विक्रेताओं को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु गमछे (अंगोछे), मास्क व सैनिटाइजर्स बांटे गए। इस दौरान कई स्थानों पर व्यापारियों ने आशा मीना का अभिनंदन करते हुए षुष्प माला एवं गुलदस्ते भेंट कर उनका सम्मान किया। लोगों ने आशा मीना की ओर से किए जा रहे पुनीत कार्यो की सराहना भी की। सामाजिक सरोकार के तहत मीणा द्वारा लोक डाउन के चलते जिला मुख्यालय पर स्थित बजरिया परिक्षेत्र के सभी मंदिरों पर आटे के कट्टे(ड्राई रसद सामग्री) भी वितरित करवाये गए। इस अवसर पर कार्यक्रम  प्रभारी एवं बजरिया मंडल उपाध्यक्ष हरीश कप्तान, मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, पूर्व सभापति  कमलेश जैलिया , युवा मोर्चा महामंत्री  मुकेश  शर्मा, जिला उपाध्यक्ष हरि ओम गर्ग, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती सुनीता वर्मा , जगदीश  बरनाला, मुकेश गौतम, अर्पित जैन, हरिशंकर सुवालका ,राजेश सैनी जितेंद्र कुमार दासानी ,रवि शर्मा जगमाल सिंह नरूका, अलका शर्मा एवं अन्य कई कार्यकर्ता साथ रहे, जिन्होंने ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।