बदायूँ गौरव क्लब द्वारा ऑल इंडिया ऑनलाइन सिंगिंग कम्पटीशन के परिणाम घोषित-अमन मयंक शर्मा

बदायूँ गौरव क्लब एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के तत्वाधान में ऑल इंडिया ऑनलाइन सिंगिंग कम्पटीशन का आयोजन किया गया।बदायूँ गौरव क्लब के मुख्य सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने बताया कि ऑल इंडिया ऑनलाइन सिंगिंग कम्पटीशन में देश के 108 प्रतिभागी गायकों ने प्रतिभाग किया।जिसमें जूनियर वर्ग में बदायूँ के  कृपा दयाल एवं बदायूँ के शौर्य शर्मा ने प्रथम स्थान,बरेली की दीक्षा भसीन ने द्वितीय स्थान,बरेली की भूमिका टंडन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।युवा गायन वर्ग में बीकानेर के उदय सिंह ने प्रथम,अहमदाबाद की अंजलि चाहल ने द्वितीय स्थान, शिवपुरी की तनुष्का रॉय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।बदायूँ गौरव क्लब के सहसचिव शिवम शांडिल्य एवं प्रतियोगिता संयोजक खुशी दयाल ने बताया कि सीनियर वर्ग में बदायूँ के विक्रम सिंह ने प्रथम स्थान,संभल के शानू ने द्वितीय स्थान,पुणे की नेहा टाउरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।क्लब के सचिव अमन मयंक शर्मा,सहसचिव शिवम शांडिल्य एवं कार्यक्रम संयोजक खुशी दयाल ने विजेताओं एवं प्रतिभागियों को ऑनलाइन सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने बताया कि विजेताओं को आगामी बदायूँ गौरव महोत्सव  के मंच से भी सम्मानित किया जाएगा।कहा कि लॉकडाउन में ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन कराकर निरंतर प्रतिभाओं को स्वस्थ मंच प्रदान किया जा रहा है।इस अवसर पर गौरव पाठक,दिनेश शर्मा,रितेश उपाध्याय, विभांशु दत्त,पूजा शर्मा,अंजलि मिश्रा,गीता शर्मा,पीयूष शर्मा,दिशांत पाठक आदि मौजूद रहे।