केंद्र सरकार की ओर से दुग्ध उत्पादकों के लिए के.सी.सी. सुविधा का तोहफा


सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। कोविड-19 से परेशान दुग्धपालकों को राहत देने के लिये भारत सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम योजना प्रारम्भ की गई है।
प्रबंध संचालक जी.पी. मीना ने बताया कि इस योजना के तहत सवाई माधोपुर एवं करौली जिला दुग्ध संघ के पंजीकृत 9798 दुग्ध उत्पादक लाभान्वित होगें। ऐसे दुग्ध उत्पादक किसान जिनके पास अपने स्वामित्व की कृषि भूमि नहीं है, को पशुपालन के लिए किसान क्रेडिट योजना अन्तर्गत  त्रिपक्षीय अनुबन्ध के आधार पर अधिकतम 1.60 लाख रूपये तक की साख सीमा प्रदान की जावेगी। यह अनुबन्ध दुग्ध संघ सवाई माधोपुर एवं संबंधित बैंक व पशुपालक के मध्य होगा।
उन्होंने बताया कि संघ के सदस्य संबंधित समिति पर पहुंच कर आवेदन पत्र तैयार करावेगें। इस ऋण पर दुग्ध उत्पादक किसानों को 2 प्रतिशत ब्याज रियायत एवं नियमित व शीघ्र भुगतान करने पर 3 प्रतिशत अतिरिक्त रियायत दी जावेगी। यह योजना 1 जून से 31 जुलाई 2020 तक प्रभावी है। यदि पशुपालक के पास उपलब्ध भूमि के आाधार पर किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है तो ऐसे किसानों का योजना अन्तर्गत क्रेडिट सीमा बढाई जावेगी जिसकी अधितम साख सीमा (3 लाख रूपये तक) ब्याज में रियायत की सुविधा उपलब्ध होगी ।
इस सुविधा से कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में पशुपालकों के लिए आवश्यक संसाधनांे में बढोतरी होगी तथा उनके रोजमर्रा के खर्चो हेतु सुविधा प्राप्त होगी।