गौतमबुद्ध नगर के सभी प्राइवेट एव सरकारी स्कूलों की तीन माह(अप्रैल,मई,जून की फीस व तीन माह का बिजली बिल माफ होना चाहिए इसके अलावा दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी श्रमिकों को उचित सेलरी मिलनी चाहिए जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सके यह कहना है आम आदमी पार्टी की श्रमिक इकाई SVS के गौतमबुद्ध नगर जिला अध्यक्ष रामजी पांडे का उन्होंने मीडिया में जारी एक बयान में कहा कि लॉकडाउन की वजह से लोगो का रोजगार पूरी तरह बंद हो गया है अनलॉक के बाद भी काम धंधा सब चौपट है काफी सारे लोगो के पास कोई अन्य कमाई का साधन उपलब्ध नही है इशलिये आम आदमी को स्कूल फीस व बिजली बिल जमा करने में काफी दिक्कतें हो रही है प्रदेश सरकार को जनमानस की आवाज को समझते हुए उचित कार्यवाई करनी चाहिए उन्होंने कहा कि
नोएडा महानगर में ज्यादातर वह लोग रहते है जो रोज कमाते है और खाते है जिसमे श्रमिक भी शामिल है लॉक डाउन के कारण तीन महीने सभी के कारोबार ठप रहे है,ऐसे में परिवार को पालन पोषण करने में आमजन मानस को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है,रामजी पांडे ने कहा है कि प्रदेश की जनता त्राहि त्राहि कर रही है लेकिन केन्द्र एव प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी चुनावी रैलियों में व्यस्त है,भाजपा सरकार वादे करने में नम्बर वन है लेकिन मदत के नाम पे चुप हो जाती है उन्होंने कहा यही कारण है कि लॉकडाउन में सरकार के किये गए कई वादे पूरे नही हुए जिसमे एक है लॉक डाउन के दरमियान श्रमिको को तीन महीने सेलरी देने का वादा धरा का धरा रह गया और कम्पनियों की मनमानी जारी रही इसके अलावा देश की जनता कोरोना वायरस माहमारी से परेशान है ऊपर से केंद्र में भाजपा की सरकार लागतार 21 वे दिन से पेट्रोल डीजल के दामों में बेहतासा वृद्धि करने में लगी है,इससे आम आदमी व श्रमिको को मंहगाई की मार झेलनी पड़ेगी किसान भी परेशान है कि डीजल पेट्रोल के रेट बढ़ने से उसे भी मंहगाई का शिकार होना पड़ेगा रामजी पांडे ने कहा कि जनता हर बार नई सरकार इशलिये चुनती है कि उसे उम्मीद होती है कि यह हमारे हित में फैंसला करेंगी लेकिन होता बिल्कुल उसके विपरीत है।