नोएडा-पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों और सरकार के जनविरोधी कदमों के विरोध में एवं कोरोना के चलते लॉकडाउन से प्रभावित परिवारों को ₹7500 आर्थिक सहायता अगले 6 माह तक दी जाए, निजी अस्पताल में इलाज की दर प्रदेश सरकार तय करें, जिले के अस्पतालों में कोरोनावायरस बेड की संख्या तुरंत दुगनी की जाए, ईएसआई अस्पताल व जिला अस्पताल में व्याप्त अनियमितताओं को समाप्त कर इलाज की बेहतर व्यवस्था की जाए, कोरोना की जांच सभी के लिए निशुल्क व्यवस्था की जाए,श्रम कानूनों को खत्म कर मजदूरों को गुलाम बनाने के चल रहे प्रयासों को बंद किया जाए, घरेलू कामगारों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाए, बेरोजगार युवक-युवतियों को ₹5000 बेरोजगारी भत्ता दिया जाए, सभी को राशन की किट दी जाए, मनरेगा की तर्ज पर शहरी रोजगार गारंटी कानून बनाकर लागू किया जाए, जिले में राशनिंग व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और जिनके राशन कार्ड नहीं बने उनके राशन कार्ड बनाए जाए और राशन का वितरण सही तरीके से कराया जाए आदि लंबित मांगों को लेकर माकपा जिला सचिव मदन प्रसाद एवं माकपा नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने मंगलवार 30 जून 2020 को प्रातः 11:00 बजे बांस बल्ली मार्केट सेक्टर 8 नोएडा तिराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार से डीजल पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को तुरंत वापस लेने और लंबित मांगों का शीघ्र समाधान करने की मांग किया साथ ही माकपा कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जनता को लामबंद कर बड़ा आंदोलन करेगी।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से माकपा नेता भीखू प्रसाद, भरत डेंजर, रामसागर, पूनम देवी, विजय गुप्ता, गामा, हरकिशन, शंभू, मदन प्रसाद, गंगेश्वर दत्त शर्मा आदि ने हिस्सा लिया