कृष्ण कुमार गोयल का अध्यक्ष पद पर पुन: निर्वाचन,मनीष बने सचिव तो मयंक को मिली कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी


सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिले के गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को लॉयन्स क्लब गरिमा के (आगामी लॉयन वर्ष 2020-21 के) चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए। जिसमें लॉयन कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर मेडिकल) पुन: निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। लॉयन मनीष अग्रवाल (सागवान फर्नीचर) सचिव व लॉयन मयंक अग्रवाल एडवोकेट कोषाध्यक्ष पुन: चुने गए।
इनके अलावा प्रथम उपाध्यक्ष लॉयन पंकज गुप्ता (होटल मंगलम पैलेस), द्वितीय उपाध्यक्ष लॉयन पी. सी. जैन (खाद्य सुरक्षा अधिकारी), क्लब प्रशासक लॉयन सौरभ बरडिय़ा (विजय पैलेस), सह सचिव लॉयन राहुल नरुका (होटल नरुका प्राइड), सह कोषाध्यक्ष लॉयन सोमव्रत अग्रवाल (यूटीआई), मेम्बरशिप कमेटी चैयरमैन लॉयन अमित गोयल (रौंसी वाले), क्लब पीआरओ लॉयन विनोद खण्डेलवाल पत्रकार को पुन: जिम्मेदारी सौंपी गई।
गौरतलब है कि गत वर्ष में लॉयन्स क्लब गरिमा व श्री श्याम पैरामेडिकल के संयुक्त तत्वावधान में 1630 आँखों के नि:शुल्क ऑपरेशन किए गए। सर्दियों के मौसम में मिनी सचिवालय के बाहर हेल्पजोन संचालित किया, जिसमें जरुरतमंदों को करीब 10 हजार वस्त्र वितरित किए। मकर संक्रांति के मौके पर नए कपड़ों का वितरण किया गया, जिसमें बच्चों के कपड़े व साडिय़ां थी।
क्लब की ओर से गोद ले रखे राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं को पठन सामग्री, गणवेश, परिवार के लिए अन्नदान व स्वच्छता अभियान के तहत सैनेट्री नेपकिन्स का वितरण भी किया गया। इसी के साथ इस विद्यालय में कक्षा 10 में अध्ययनरत बालिकाओं की फीस क्लब की ओर से दी गई। इसी विद्यालय की दो बालिकाओं के पिता, जो कि डायलिसिस पर हैं और उन्हें हर दूसरे दिन जयपुर जाना होता है, इसके लिए लॉयन राहुल नरूका ने बस यात्रा नि:शुल्क सुविधा प्रदान कराई।
विश्व में चल रही कोरोना महामारी के बचाव के लिए लॉयन्स क्लब गरिमा ने बीड़ा उठाया और गंगापुर शहर के नागरिकों का इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए
होम्योपैथिक दवा का वितरण किया जा रहा है।
चुनाव के दौरान लॉयन नितिन करौली क्लब, लॉयन शुभम गुप्ता, लॉयन मुकेश राजाराम मीना, लॉयन ओम अग्रवाल, लॉयन लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, अमित गोयल, लॉयन डॉ. संतोष सिंघल, लॉयन सचिन बंसल, लॉयन विमल अग्रवाल आदि क्लब सदस्य मौजूद थे।