बदायूँ डॉ शैलेश पाठक ने दातागंज विधानसभा हम है कि मुहिम के तहत अपने रोज़ वाले क्रम में मास्क पी पी किट एवं राशन वितरण का अभियान जारी रखा।हम हैं की मुहिम के तहत दातागंज विधानसभा क्षेत्र में 4 लाख मास्क बांटने के लक्ष्य की ओर अग्रसर डॉ पाठक ने जगह जगह अपने कार्यकर्ताओं की टीम बना रखी है जो गाँव गाँव घर घर जाकर लोगों को मास्क उपलब्ध करा रही है।मास्क के अलावा पुलिस डॉक्टर पत्रकार एम्बुलेंस जैसे योद्धाओं को जिनका हमेशा संक्रमित होने ख़तरा रहता है डॉक्टर पाठक ने उन सबकी सुरक्षा को समझते हुए दातागंज क्षेत्र में सभी को पी पी किट उपलब्ध करायी है।2 गज की दूरी मास्क है जरूरी के संकल्प के साथ जगह जगह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिससे क्षेत्र के कोने-कोने तक वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के उपाय जन जन तक पहुंच रहे हैं l आम जनता को वैश्विक महामारी से होने वाले नुकसान एवं नुकसान से बचाने वाले उपाय बताने बेहद जरूरी है जिसके तहत डॉक्टर पाठक एवं उनके कार्यकर्ता पूरी टीम बनाकर विधिवत कार्य कर रहे हैं l
डॉक्टर पाठक की "हम है" की मुहिम के अंतर्गत राकेश वर्मा,ठाकुर मनोज सोलंकी,मुनीश गुप्ता,मुन्ने खां,सुनील कुमार दुबे,ठाकुर प्रवेश सिंह,शिवम् पाण्डेय पंकज मिश्रा,अवधेश तिवारी,मनोज गुप्ता ये सभी लोग रात दिन एक करके घर घर सुबिधाए पहुँचा रहे है।