बाराबंकी 15 जून जनहित एकता संगठन उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष अकबर साहब द्वारा क्रांतिकारी मौलवी अहमदुल्लाह शाह का शहीदी दिवस पलहरी चौराहा कंचन पैलेस में मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि पूर्व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत सिंह यादव द्वारा की गई मुख्य अतिथि सहित उपस्थित सभी व्यक्तियों द्वारा मौलवी अहमदुल्लाह शाह के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया एवं उनके जीवन परिचय एवं शौर्य गाथा का वर्णन किया गया मौलवी अहमद उल्लासा ने सन 18 सो 57 में अंग्रेजों से देश को आजाद कराने के लिए लड़ाई लड़ी और फैजाबाद वर्तमान जनपद अयोध्या की सरजमी को गुलामी की जंजीरों से निजात दिलाया उन्हें 19 फरवरी अट्ठारह सौ सत्तावन में धोखे से गिरफ्तार कर लिया गया और 15 जून सन 18 सो 58 को उन्हें धोखे से गोली मारी गई और वह शहीद हो गए मौलवी साहब फैजाबाद के निवासी नहीं थे परंतु उन्होंने यहां अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति की अगुवाई की थी 19 फरवरी अट्ठारह सौ 58 में फिरंगी फौज में उन्हें बंदी बनाकर फांसी की सजा सुनाई परंतु बागी फौजों ने धावा बोलकर उनको 8 जून को छुड़ा लिया उन्हें जिंदा या मुर्दा गिरफ्तार करने वाले को पचास हजार रुपए इनाम देने की घोषणा अंग्रेजों ने की लालच में पुवाया रियासत के राजा जगन्नाथ सिंह के भाई बलदेव सिंह ने 15 जून अट्ठारह सौ 58 को उन्हें धोखे से मार डाला और ऑफिस का सर कलम कर अंग्रेज जिला मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया सिर्फ को कब्जे में लेकर लेडी पुर गांव में दफन किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष यादव नंदकिशोर यादव एडवोकेट अरविंद गुप्ता सलमान शाह अनिल कुमार वर्मा रमेश प्रजापति लक्ष्मी नारायण यादव आदि लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे