विधायक रामकेश मीना के नेतृत्व में गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि


सवाई माधोपुर/ गंगापुर सिटी @रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गंगापुर सिटी के तत्वावधान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा ब्लॉक स्तर पर शुक्रवार को पंचायत समिति परिसर स्थित महात्मा गांधी पार्क गंगापुर सिटी में गलवान घाटी में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने हेतु ‘शहीदों को सलाम’ कार्यक्रम रखा गया। चीन की सेना द्वारा हमारे जांबाज वीर सैनिकों पर हमला किया और वह देश के लिए शहीद हो गए। इसी को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देहात में शहर के समस्त कांग्रेसजनों एवं क्षेत्रीय विधायक रामकेश मीणा की उपस्थिति में गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यकर्ताओं ने शहीदों को सलाम दिवस के रूप में कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग एवं राज्य सरकार की गाइड लाइन की पालना करते हुए शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन रखा एवं राष्ट्रीय ध्वज के साथ सलामी देते हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही मोमबत्ती जलाकर पुष्प अर्पित किए गए।
विधायक रामकेश मीणा ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश की सुरक्षा के मोर्चे पर विवल रही है जिसका परिणाम है कि चीन व पाकिस्तान हमारी सीमा में आए दिन घुसपैठ कर हमारे वीर जवानों पर हमला कर रहे हैं और भाजपा सरकार चुप्पी साधे हुए है। हमें हमारे देश की सेना पर गर्व है और हमारे देश की सुरक्षा में 24 घंटे तैनात रहकर देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले जवानों पर पूर्ण भरोसा है। शहीद हुए हमारे देश के सैनिकों को हमारा सलाम है और उन सभी के परिवार जनों के प्रति हमें पूर्ण सहानुभूति है।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष हरगोविंद कटारिया, देहात अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा देहात, गहलोत ट्रैक्टर्स निदेशक छोटे लाल सैनी, जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष संतोष दुबे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रामकिशोर कटारिया, विजय ठाकुरिया, हनुमान गुप्ता, जितेंद्र तलावड़ा, वरिष्ठ कांग्रेसी बृजनंदन दीक्षित एडवोकेट, गफ्फार सोनी, राजकुमारी जांगिड़, कैलाश मीणा, सलीम बाबूजी, रामराज मीणा, जावेद खान, सत्तार टाइगर, दीपचंद जांगिड़, पुष्पेंद्र बैरवा, मुकेश मीणा, प्रसादी गुर्जर, कृष्ण कुमार गोयल, मानसिंह सैनी, मोती लाल माली, सरपंच प्रहलाद गुर्जर, सरपंच गिर्राज मीणा, सरपंच मुरारी सैनी, सरपंच कैलाश माली, सरपंच पति शरीफ चौधरी, सरपंच पति बबलू मीणा, सरपंच पति राम गुर्जर, जिला परिषद सदस्य सत्यनारायण गुर्जर, रामस्वरूप सैनी, राहुल गुप्ता, मोती बैरवा, रिंकू गुप्ता, जावेद पार्षद आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।