नोएडा 7 जून 2020 को आम आदमी पार्टी नोएडा महानगर अध्यक्ष एडवोकेट प्रशान्त रावत ने कहा है प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री है उन्ही के आदेश पर पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू है लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है प्रदेश में सभी प्रकार के राजनीतिक धरना प्रदर्शन पर रोक लगी हुई है कहीँ भी 5 आदमी से ज्यादा लोग इक्कठे नही हो सकते। प्रदेश की आम जनता के साथ साथ सभी राजनैतिक पार्टियों के लोग कोरोना महामरी की गंभीरता को समझते हुये सरकारी आदेशों का पालन कर रहे है किन्तु नोएडा में भारतीय जनता पार्टी के नेता लॉक डाउन में कई बार सोशल डिस्टेंसिंग और धारा 144 का उल्लंघन कर चुके हैं ।
बीती 4 जून को नोएडा के इन नेताओं ने खुलेआम थाना सैक्टर 24 के सामने सैकडों की सँख्या में इकठा होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश की धज्जियाँ उड़ाई और जो पुलिस दिन रात कोविड-19 से लोंगों को बचाने के काम में लगी है उसे सरेआम गुंडा कह कर नारेबाजी की और रोक के बावजूद धरना प्रदर्शन कर इन भाजपाईयों ने धारा 144 तोड़ी,सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन नही किया । लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद अभी तक इनके खिलाफ न तो भाजपा पार्टी की ओर से और न प्रशासन की ओर से इनके खिलाफ कोई भी कानूनी कार्यवाही क्यों नही की गई है ? जबकि धारा 144 तोड़ने,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और 5 लोंगों से ज्यादा लोंगों के इकठ्ठा होने पर योगी जी की पुलिस ने काँगेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को जेल में डाल रखा है ।
महानगर अध्यक्ष एडवोकेट प्रशान्त रावत ने आगे कहा कि क्या प्रदेश में दो अलग अलग कानून है ? भाजपा नेताओँ के लिये अलग कानून है और आम जनता और विपक्ष के लिये अलग कानून है । यदि प्रशासन की तरफ से इनके खिलाफ शीघ्र कार्यवाही नही की गई तो आम आदमी पार्टी संम्बधित प्रशासनिक अधिकारियों से मिल कर इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की माँग करेगी ।
रामजी पांडे की रिपोर्ट
संजीव निगम