उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने 'शहीदों को सलाम' कार्यक्रम में दी भावभीनी श्रद्धांजलि

जयपुर/सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। राजस्थान प्रदेश में कांग्रेस की ओर से शनिवार को 'शहीदों को सलाम' कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजधानी जयपुर से लेकर  मंडल स्तर तक कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भारत माता की रक्षा करते हुए भारत चीन सीमा पर अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले वीर शहीदों की याद में भावभीनी श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने भी शनिवार को शहीद स्मारक में पहुंचकर श्रद्धांजलि सभा में शामिल हो देश के जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। और कहा कि देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करते हुए हमारे देश के 20 वीर सपूतों ने अपना बलिदान दे दिया। मां भारती के इन शूरवीरों के सम्मान में 'शहीद स्मारक, जयपुर पर आयोजित 'शहीदों को सलाम' कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूं।