उझानी: श्री ओम प्रकाश शर्मा इंटर काॅलेज अब्दुल्लागंज की शक्ति मिश्रा ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक और सुबीन दुबे और रतन सिंह संयुक्त रूप से इंटरमीडिएट की परीक्षा में 67 प्रतिशत अंक पाकर काॅलेज टाॅपर रहे। हाईस्कूल में शिवम शर्मा 79.66 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय और दुष्यंत साहू तृतीय स्थान पर रहे। अवधेश शर्मा, अजय सागर, अजीत, आलोक शर्मा, अंकुल, अनुज, अर्जुन कुमार, बबली कुमारी, बबिता, मधु यादव, पवन कुमार, भुवनेश, चितरेंद्र शर्मा, दीक्षा साहू, देवेंद्र राजपूत, धर्मेंद्र सिंह, दिव्यम, गुनगुन मिश्रा, काजल शर्मा, प्रशांत साहू, खुशबू सिसौदिया, रिंकू साहू, रीतेश शर्मा, रोहित कुमार बाल्मीकि, संजीवन, सौरभ, सीमा, विजय, विपिन, विशाल, दीपक आदि ने प्रथम श्रेणी और इंटरमीडिएट में शिवम शर्मा ने द्वितीय और पंकज ने काॅलेज में तृतीय स्थान पर काॅलेज टाॅप किया।
प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य आरपी सिंह, पूजा साहू आदि शिक्षकों ने बच्चों को बधाईयां दीं। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य अजब सिंह, गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा और नेमप्रकाश ने बच्चों को गायत्री मंत्र का पटिका पहनाकर सम्मानित किया।