सवाई माधोपुर/ गंगापुर सिटी@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। भारतीय जनता पार्टी गंगापुर शहर के बूथ अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं ने घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाकर सोशियल डिस्टेंसिग के नियम का पालन करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी द्वारा सरकार के पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल व वर्तमान सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल के दौरान देशहित में लिये गए कड़े फैसलों व वर्तमान में कोरोना महामारी के दौरान घोषित विशेष आर्थिक पैकेज के बारे में जानकारी प्रदान की।
भाजपा शहर मण्डल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि गंगापुर सिटी नगरपरिषद क्षेत्र के कुल 60 वार्डों में प्रत्येक बूथ में बैठकों का आयोजन कर घर-घर पहुँचकर विशेष जनसम्पर्क अभियान चलाकर वर्तमान केंद्र सरकार की पिछले 5 वर्ष व वर्तमान सरकार के 1 वर्ष की उपलब्धियों के बारे में प्रचार-प्रसार किया जायेगा इसी के अंतर्गत रविवार को शक्ति केंद्र प्रमुख सूरजमल जाट के सानिध्य में बूथ संख्या 143,144,145,146 से 152 तक में बूथ अध्यक्षो व कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक बूथ में घर-घर पहुँचकर देश के प्रधानसेवक प्रधानमंत्री मोदी द्वारा केन्द्र सरकार के पिछले 5 वर्ष के कार्यकाल के दौरान देशहित में लिए गए फैसले जिनमें आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों हेतु शून्य बेलेंस पर खाता पंजीयन- जन-धन योजना,आयुष्मान भारत योजना जिसके अन्तर्गत सभी वर्गों के लोगों को इलाज कराते समय आर्थिक छूट का लाभ मिले, मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत डिजिटल इंडिया को बढ़ावा और उज्ज्वला योजना के तहत गृहिणी के नाम निशुल्क गैस कनेक्शन साथ ही और भी कई फैसले शामिल है अर्थात हर वर्ग के हित हेतु फैसले लिए गए इसके साथ ही वर्तमान सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल के दौरान कोरोना महामारी के संकट के समय में देश को आत्मनिर्भर बनाने के अभियान की अच्छी सोच के उद्देश्य से गरीब वर्ग,मध्यम वर्ग,कृषकों,बेरोजगारों और श्रमिक कामगारों को सम्बल प्रदान करने हेतु दिया गया 20 लाख करोड़ की राशि का विशेष पैकेज का फैसला जिसके अंतर्गत कृषक परिवारों को msme स्कीम के तहत 3 लाख रुपए की राशि तक के ऋण की सुविधा ब्याज में छूट के साथ और पशुपालन के क्षेत्र में पशुओं के टीकाकरण का अभियान ये सभी फैसले कड़े रूप में लिए गए इन सभी के बारे में अभियान चलाकर घर-घर पहुँचकर सभी को बताया गया जिससे सभी शहरवासियों को देश के प्रधानमंत्री मोदी व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी कार्यशैली के बारे में पता चले साथ ही "आत्मनिर्भर भारत अभियान " के माध्यम से विशेष आर्थिक पैकेज से प्राप्त होने वाले लाभ के पात्र श्रमिक वर्ग,मजदूर वर्ग और सन्दर्भित लोगों को समय पर लाभ मिल सके इस जनसम्पर्क अभियान के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता रामसिंह खटाना,शहर मण्डल अध्यक्ष वीरु पुजारी,महामंत्री मिथलेश व्यास,कोशल बोहरा, गोविन्द नारायण, नारायण महावर,बाबूलाल सेकेट्री, महेन्द्र बोहरा,सावित्री शर्मा,ममता शर्मा,सोमेश्वर टटवाल,सुनील विजयवर्गीय, मदन मोहन भारद्वाज,शारदा शर्मा,डॉ निर्मल,राजेन्द्र गुर्जर,रमेश कम्पोउंडर, महेश कैमला,दिलीप गुर्जर, श्रवण गुप्ता और अन्य गणमान्य भाजपाई उपस्थित रहे