सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। प्रत्येक माह के दूसरे गुरूवार को होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिलेभर से आये लगभग 35 परिवादियों ने जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया को व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्यायें बताई। कलेक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने धैर्यपूर्वक और सहानुभूति से इनकी समस्यायें सुनकर कुछ का मौके पर ही समाधान कर दिया तथा शेष प्रकरणों में सम्बंधित अधिकारियों को जॉंच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिये। कलेक्टर द्वारा धैर्यपूर्वक समस्यायें सुनकर सहृदयता से इनके निस्तारण करने पर परिवादी अभिभूत नजर आए।
सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ हुई इस जनसुनवाई में खिजूरी निवासी विधवा मौसमी बाई ने अपनी व्यथा जिला कलेक्टर को बताई। पति का मृत्यु प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज जमा करवाने के बावजूद उसकी विधवा पंेशन शुरू नहीं हो पायी है। जिला कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से सुनवाई में उपस्थित चौथ का बरवाडा पंचायत समिति विकास अधिकारी को मौसमी बाई की विधवा पेंशन शुरू करने तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी को उसके बच्चों को पालनहार योजना में नामांकित करवाने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर की इस सहृदयता और संवेदनशीलता को देखते हुये मौसमी बाई ने कृतज्ञता प्रकट की।
आदलवाडा निवासी रामस्वरूप ने उसके खेत की मेढबंदी करने से रोकने की शिकायत की। इस पर जिला कलेक्टर ने चौथ का बरवाडा उपखण्ड अधिकारी को जॉंच कर मामला सही पाये जाने पर दूसरे पक्ष को पाबंद करने तथा पुलिस मदद के बीच मेढबंदी करवाने के निर्देश दिये।
जिला मुख्यालय के पुराने मौहल्लों में रास्ते की शिकायत पर एसडीएम और नगर परिषद आयुक्त को वहॉं जाकर मौका देखने तथा समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये। खवा ग्राम में आम रास्ते और स्कूली खेल मैदान पर अतिक्रमण की शिकायत पर क्रमशः तहसीलदार और जिला शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिये। बौंली तहसील के लक्ष्मण ने बताया कि जमाबंदी में उसका नाम लच्छू अंकित हो गया है। इससे उसे कई समस्याओं का सामना करना पड रहा है। इस पर जिला कलेक्टर ने तहसीलदार को नाम शु़िद्ध करने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान निर्देश दिये कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम में शामिल सरकारी कार्मिक या अन्य अपात्र लोगों के नाम काटकर इनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में आये सभी परिवादियों को कोरोना से सावधान रहने तथा सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की बात कही। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार एसीईओ रामचंद्र मीना सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे। वीसी के माध्यम से गंगापुर एडीएम, सभी एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ और ब्लॉक स्तरीय अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।