सवाईमाधोपुर रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा कोरोना जागरूकता रथ सोमवार को हिंगोटिया, उदेई मोड, सेवा, गंगापुर सिटी में पहुंचा तथा दर्जनों स्थानों पर लोगों को कोरोना से बचाव एवं सतर्कता के लिए जागरूक किया।
रथ में ऑडियों और वीडियो संचालन सिस्टम लगा हुआ है जिसके माध्यम से जिंगल, शॉर्ट फिल्मों का प्रसारण कर आमजन को 2 गज दूरी रखने, बार-बार हाथ धोने, घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने और सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर जागरूकता सामग्री का वितरण भी किया गया। मंगलवार को रथ वजीरपुर, खंडीप, पिलोदा, उदेई खुर्द और छान गांवों में जायेगा।