सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। भाजपा किसान मोर्चा सवाई माधोपुर के जिला महामंत्री मनोज बैरवा के नेतृत्व में चल रहे सात दिवसीय सेवा सप्ताह के दूसरे दिन रणथंभौर स्थित गणेशधाम पर बेजूबान पक्षीयों के लिए पेड़ों पर परिंडे बाधकर पानी भरा एवं सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए कबूतरो एवं पक्षीयो के लिए दाना( चुग्गा) भी डाला। ताकि भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षी अपनी भूख- प्यास आसानी से मिटा सके। इस संबंध में
प्रवक्ता राजेश सैनी ने बताया कि देश में फैली कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते विभिन्न संगठनों की ओर से विभिन्न रूपों में सेवाएं दी जा रही है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के लिए लोगो को अनवरत जागरूक किया जा रहा है।
जिला महामंत्री मनोज बैरवा ने बताया की ऐसी आपातकालीन स्थिति में सभी अलग- अलग रूप में सेवाएं दे रहे हैं। इस आपदा के दौर में कम से कम मनुष्यों की नहीं तो, बेजुबान जानवरों एवं पशु- पक्षीयों की मदद करने के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए। सेवा भाव के प्रति समर्पित होकर इस कार्य में बढ़-चढ़ कर सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर किसान मोर्चा शहर मंडल अध्यक्ष राजकुमार दाधीच, जिला महामंत्री गिर्राज गुर्जर, प्रवक्ता राजेश सैनी, छात्र नेता धारासिंह बैरवा, आदि सेवा सप्ताह को सफल बनाने में लगे हुए हैं।