सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। कोरोना जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शनिवार को जागरूकता रथ कुस्तला, रवांजना चौड, फलौदी, लहसोडा, बोदल, छाण, बालेर, बहरावंडा कलां, मेई, बहरावंडा खुर्द एवं खंडार पहुंचा। यहां जागरूकता रथ ने ग्रामीणों को कोरोना बचाव के सम्बंध में जानकारी दी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार करवाये गये इस रथ ने ऑडियों और वीडियो फिल्म, जिंगल के माध्यम से 2 गज दूरी रखने, बार-बार हाथ धोने, घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने और सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने का संदेश दिया। इस अवसर पर जागरूकता सामग्री का वितरण भी किया गया। रथ के माध्यम से राजस्थान सतर्क है। सतर्क रहेंगे तो ही बचाव संभव का संदेश देते हुए जागरूकता प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। रविवार को जागरूकता रथ बौंली पंचायत समिति के खिरनी, हरसोता, बौंली, मित्रपुरा एवं पीपलवाडा गांवों पहुंचकर लोगों को कोरोना से बचाव एवं सतर्कता के लिए जागरूक करेगा।