अरविंद केजरीवाल की नीतियों एवं आम आदमी पार्टी के कार्यो से प्रभावित होकर आज 22 जून 2020 को "आप"के सेक्टर 18 नोएडा स्थित कार्यालय में बहुजन समाज पार्टी नोएडा के पूर्व महासचिव ,नोएडा विधानसभा के पूर्व प्रत्यशी एवं झुग्गी-झोपड़ी एसोसिएशन सैक्टर 5,8,9,10 नोएडा के प्रधान श्री सुरेन्द्र कुमार भुरन्डे जी आज आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल हुये है आप के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने पार्टी की टोपी एवं पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। और बताया कि सुरेन्द्र कुमार भुरन्डे जी के आने से नोएडा में आम आदमी पार्टी मजबूत होगी।
इस मौके पर जिला महासचिव एवं पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम,नोएडा महानगर अध्यक्ष एडवोकेट प्रशान्त रावत एवं उपाध्यक्ष विक्की पंडित तथा गौरव मेहरा व चंदू लोहार उपस्थित रहे। इसके अलावा (श्रमिक प्रकोष्ठ) श्रमिक विकास संगठन SVS के जिलाध्यक्ष रामजी पांडे ने सुरेन्द कुमार का आप पार्टी में स्वागत किया है उन्होंने कहा कि जमीनी नेता के पार्टी में शामिल होने से नोएडा आप और अधिक मजबूत होगी।