सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में सभी उपखंड अधिकारियों से कहा कि ग्राम पंचायत और ब्लॉक स्तर पर समस्याओं का समाधान नहीं होने पर प्रकरण जिला स्तर एवं सतर्कता समिति तक आते है। उन्होंने उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके स्तर के प्रकरण एवं परिवादों का समय पर निस्तारण हो जिससे परिवादियों को अनावश्यक जिला मुख्यालय नहीं आना पडे।
जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे आमजन के प्रति संवेदनशील होकर समस्याओं एवं प्राप्त परिवादों को समय पर एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें।
कलेक्टर पहाडिया ने जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति में दर्ज 37 प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित परिवादी से समस्या को सुना। उन्होंने परिवादियों को धैर्यपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को यथोचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सतर्कता समिति की बैठक में परिवादी बृजमोहन शर्मा के परिवाद पर तहसीलदार सवाई माधोपुर को सीमाज्ञान, नजरी नक्शा बनवाने तथा कब्जे की स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार लीज एग्रीमेंट के संबंध में प्रकरण का आयुक्त नगर परिषद से जानकारी लेकर निस्तारित करने के निर्देश दिए।
खातेदारी प्रकरण, सीमाज्ञान, अतिक्रमण के संबंध में दर्ज प्रकरणों पर संबंधित तहसीलदार को कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में शंभूदयाल सैनी खेरदा के परिवाद में बैंक द्वारा सब्सिडी की राशि नहीं दिए जाने के संबंध में कलेक्टर पहाडिया ने परिवादी को गंभीरता से सुनते हुए लीड बैंक अधिकारी को दो सप्ताह में प्रकरण का निस्तारण करते हुए पूरी तरह संवेदनशीलता के साथ संबंधित को सब्सिडी की राशि दिलवाने के निर्देश दिए। चौथ का बरवाडा की सुशीला देवी के परिवाद पर विकास अधिकारी, बरवाडा को मौका देखने तथा रास्ते के संबंध में पुनः परीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए। रसूलपुरा, रावल, खवा के अलग अलग प्रकरणों में रास्तों से अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई के संबंध में संबंधित तहसीलदार एवं उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को भामाशाह योजना में पंजीकृत निजी चिकित्सालयों द्वारा बीमारों से राशि लिए जाने की शिकायतों की जांच करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार शिक्षा विभाग के लोरवाडा स्टाफ की शिकायत के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए। सतर्कता समिति की बैठक में कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से सभी उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं विकास अधिकारियों को निर्देश दिए किए सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों को मिले। आमजन की समस्याओं का पूरी संवेदनशीलता के साथ समय पर निस्तारण हो तथा सुनवाई हो। इसके लिए सभी अधिकारी समर्पित भाव से कार्य करें। उन्होंने उपखंड अधिकारियों को कोविड- 19 कोरोना वायरस के संबंध में लोगों को सावधानियां रखने के लिए जागरूक करने, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग रखने के संबंध में निरंतर कार्य करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार नोन एनएफएसए लाभार्थी,प्रवासी श्रमिकों को मई एवं जून माह के लिए गेहूं एवं चना वितरण 12 से 14 जून तक करवाने के निर्देश दिए।
सतर्कता समिति की बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार एसीईओ रामचंद्र मीना सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे।