सवाई माधोपुर/ गंगापुर सिटी@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर एवं प्रत्येक जिला स्तर से लेकर मण्डल स्तर तथा बूथ स्तर तक 8 जून से 15 जून के बीच बूथ जनसम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के वर्तमान के 1 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों वाले मोदी 2.0 पत्र का संगठन स्तर पर पार्टी पदाधिकारियों व समस्त बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं द्वारा मेडिकल एडवाइजरी व सोशियल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए, अधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचते हुये घर-घर जाकर वितरण किया जायेगा। जिससे केन्द्र सरकार द्वारा अर्जित की गई उपलब्धि पूर्ण कार्यो की जानकारी सही समय पर आमजन को मिल सके, जिसका वें समुचित लाभ ले सकें।
भाजपा शहर मण्डल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि इसी के क्रम में सोमवार को प्रातः 9 से गंगापुर शहर मण्डल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में नगरपरिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 के तहत बूथ संख्या 35 , 36 में मानपुर गाँव,मिर्जापुर गद्दी,बैरवा बस्ती व सोला की बगीची पर मोदी 2.0 कार्यकाल के प्रथम वर्ष में अर्जित उपलब्धियों के "मोदी 2.0 पत्र" को सर्वप्रथम राजेश पोसवाल को दिया गया ततपश्चात घर-घर जाकर वितरण कार्य प्रारंभ किया गया जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार द्वारा किये गए ऐतिहासिक ,कड़े व मजबूत निर्णयों का विवरण शामिल है जिनमें "चन्द्र मिशन- 2" चंद्रमा पर यान भेजने वाले देशों की श्रेणी में भारत का शामिल होना ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिसमे देश के किसानों को सम्बल प्रदान करना साथ ही वैश्विक संकट कोरोना महामारी पर विजय पाने के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आत्मनिर्भर भारत की कल्पना लिये "आत्मनिर्भर भारत अभियान" के अंतर्गत कुल 20 लाख करोड़ के बड़े राशि वाले राहत पैकेज में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना जिसके तहत किसानों के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपये की राशि के राहत पैकेज की घोषणा साथ ही मनरेगा योजना के अंतर्गत प्रत्येक मजदूर हेतु निर्धारित प्रतिदिन मजदूरी 182 रुपये को बढ़ाकर 202 रुपये प्रतिदिन किया गया है , किसानों को नाबार्ड के माध्यम से बिना ब्याज के ऋण सुविधा इसके साथ ही देश के 80 लाख गरीब परिवारों को कुल 5 महीनों तक 5 किलो गेहूँ/ प्रति व्यक्ति निशुल्क व 1 किलो दाल और 1 किलो चावल निशुल्क दीये जाने का प्रावधान इस प्रकार हर वर्ग के लोगो को इस कोरोना महामारी (कोविड-19) के दौरान सम्बल प्रदान करने का सराहनीय कार्य किया है
इस अवसर पर पूर्व विधायक गुर्जर ने मोदी 2.0 के प्रथम वर्ष के कार्यकाल को कई उपलब्धियों को अर्जित करने वाला,हर वर्ग के लिए हितकर व प्रभावशाली बताया इस अवसर पर शहर मण्डल अध्यक्ष वीरु पुजारी ने कहा कि बूथ जनसंपर्क अभियान के कार्यक्रम के बारे में समय-समय पर सभी शक्ति केंद्र प्रमुखों से नियमानुसार जानकारी प्राप्त की जाती रहेगी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष व बूथ जनसम्पर्क अभियान शहर मण्डल प्रभारी हरिओम पटेल ने सभी बूथों के अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं से मोदी 2.0 कार्यकाल के प्रथम वर्ष की उपलब्धियों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने की अपील की इस अवसर पर जिला महामंत्री मनोज बंसल,मण्डल अध्यक्ष वीरु पुजारी, वरिष्ठ भाजपा नेता रामसिंह खटाना,महामंत्री मिथलेश व्यास,कैलाश टटोलाई,शेरसिंह मेडिया,मोहरसिंह बालाजी और कई भाजपाई उपस्थित रहे